अपने उत्पादन को आधुनिक बनाना होगा : सचिन मित्तल

पट्टीकल्याणा के गांधी स्मारक निधि पब्लिक स्कूल में वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नपा चेयरपर्सन निधि के पति सचिन मित्तल और डॉ. नरेश गुलाटी ने इसका उद्घाटन किया। बच्चों के हाथों बने गुलदस्ते मिट्टी के कप डिश व दीया सहित सजावट के सामानों का अवलोकन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 07:55 AM (IST)
अपने उत्पादन को आधुनिक बनाना होगा : सचिन मित्तल
अपने उत्पादन को आधुनिक बनाना होगा : सचिन मित्तल

जागरण संवाददाता, समालखा : पट्टीकल्याणा के गांधी स्मारक निधि पब्लिक स्कूल में वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नपा चेयरपर्सन निधि के पति सचिन मित्तल और डॉ. नरेश गुलाटी ने इसका उद्घाटन किया। बच्चों के हाथों बने गुलदस्ते, मिट्टी के कप, डिश व दीया सहित सजावट के सामानों का अवलोकन किया।

सचिन मित्तल ने कहा कि हमें अपने उत्पाद को बाजार और मांग के अनुरूप आधुनिक बनाना होगा। लोगों को सामान की गुणवत्ता के बारे में बतानी होगी। पट्टीकल्याणा के समाजसेवी मुकेश चौहान ने कहा कि भारतीय उत्पाद का प्रचार प्रसार करना होगा। इसकी अहमियत लोगों को बतानी होगी। स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुनीता शर्मा ने प्रदर्शनी के सामानों के बारे में विस्तार से मेहमान को बताया।

chat bot
आपका साथी