महात्मा गांधी और शास्त्री नाम नहीं बल्कि पुस्तक, जिसमें तमाम उपदेश-सेशन जज

मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने विभिन्न संस्थानों संग प्रभात फेरी कानूनी जागरूकता शिविर और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 04:52 AM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 04:52 AM (IST)
महात्मा गांधी और शास्त्री नाम नहीं बल्कि पुस्तक, जिसमें तमाम उपदेश-सेशन जज
महात्मा गांधी और शास्त्री नाम नहीं बल्कि पुस्तक, जिसमें तमाम उपदेश-सेशन जज

जागरण संवाददाता, पानीपत : मोहनदास करमचंद गांधी (महात्मा गांधी) और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) ने विभिन्न संस्थानों संग प्रभात फेरी, कानूनी जागरूकता शिविर और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम कराएं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीषा बतरा ने सिविल अस्पताल के पार्क में पौधारोपण के बाद कहा कि गांधी और शास्त्री नाम नहीं बल्कि पुस्तक हैं, जिसमें तमाम उपदेश हैं।

दोनों महापुरुषों के जीवन सार को गंभीरता से पढ़ने की जरूरत है। डीएलएसए ने साइकिल क्लब पानीपत के सहयोग से एल्डिको से अंसल सुशांत सिटी तक रैली निकाली। शुभारंभ प्राधिकरण सचिव एवं सीजेएम अमित शर्मा ने झंडी दिखाकर किया। स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से सिविल अस्पताल में पौधारोपण किया और उनको पशुओं से बचाने के लिए ट्री गार्ड लगाए। ट्री-गार्ड उपलब्ध कराने में शहर विधायक प्रमोद विज का सहयोग रहा।यहां प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर, डा. अमित पोरिया, डा.श्यामलाल महाजन, मालती अरोड़ा, विनय मलिक, विपुल धीमान मौजूद रहे। सीजेएम ने आर्य विकास स्कूल गढ़ी सिकंदरपुर में पौधारोपण किया। प्रतिष्ठा फाउंडेशन की ओर से श्रीकृष्ण कृपा सेंटर में सफाई अभियान चलाया, जूट के बैग बांटे गए।

सीजेएम ने शिवनगर स्थित बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र में पौधारोपण किया। केंद्र में रह रहे किशोरों को चप्पलें पहनने को दी गई। किशोरों को दी जाने वाली डाइट की जानकारी दी। प्रबंधन को साफ-सफाई रखने के आदेश दिए। किशोरों को दो अक्टूबर का महत्व बताया।

chat bot
आपका साथी