ब्लाक वर्ष 2016-19 के लिए एलटीसी बजट जारी, जिले को मिले 46 लाख

शिक्षा विभाग के शिक्षक व विभागीय कार्यालय में तैनात स्टाफ कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। हाल में विभाग की ओर से उन्हें वर्ष 2016-19 ब्लाक के लिए एलटीसी (लीव ट्रेवल कंसेशन) को लेकर 18 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 09:18 PM (IST)
ब्लाक वर्ष 2016-19 के लिए एलटीसी बजट जारी, जिले को मिले 46 लाख
ब्लाक वर्ष 2016-19 के लिए एलटीसी बजट जारी, जिले को मिले 46 लाख

रामकुमार कौशिक, पानीपत

शिक्षा विभाग के शिक्षक व विभागीय कार्यालय में तैनात स्टाफ कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। हाल में विभाग की ओर से उन्हें वर्ष 2016-19 ब्लाक के लिए एलटीसी (लीव ट्रेवल कंसेशन) को लेकर 18 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गई है। पानीपत जिले के शैक्षणिक कार्य कराने वाले कर्मियों को लेकर 46 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। हालांकि एलटीसी को लेकर आनलाइन अप्लाई करने के लिए साइट पर विकल्प नहीं मिल रहा है। इससे कर्मचारी परेशान हैं। तीन साल में एक बार होती है जारी

विभाग की ओर से तीन साल में एक बार एलटीसी जारी की जाती है। जोकि कर्मचारी की बेसिक व डीए पर आधारित होती है। एलटीसी की जिला स्तर पर राशि शिक्षकों व कार्यालय व फील्ड में तैनात कर्मियों के खाते में जमा की जाती है। हाल में भी विभाग की ओर से ब्लाक वर्ष 2016-19 के लिए जिले में शिक्षक स्टाफ के लिए 46 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। सेवापंजी में करना होगा इंद्राज

निदेशक सेकेंडरी शिक्षा, हरियाणा पंचकुला के पत्र के मुताबिक निदेशालय व सरकार द्वारा समय समय पर एलटीसी को लेकर जारी हिदायतों का पालन करना होगा। एलटीसी भुगतान बारे अधिकारी व कर्मचारी की सेवापंजी में इंद्राज करना भी सुनिश्चित करना होगा। किसी भी तरह की लापरवाही के लिए अधिकारी व कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। तीन जिलों से शून्य हुई मांग

निदेशालय के मुताबिक डीईओ यमुनानगर की ओर से ब्लाक वर्ष 2016-19 के लिए राशि की मांग तो की गई, लेकिन उनके पास पहले से ही पर्याप्त राशि उपलब्ध होने के कारण राशि अलाट नहीं की गई। जबकि पंचकुला, मेवात व पलवल के डीईओ की तरफ से एलटीसी को लेकर डिमांड शून्य की गई। वहीं कुछ जिलों के पास पहले से ही पर्याप्त राशि उपलब्ध है। ऐसे में उन्हें कम राशि जारी की गई है। अतिरिक्त की मांग पर भेजे डिमांड

निदेशालय ने लिखा है कि यदि किसी जिले को अतिरिक्त राशि की आवश्यकता हो तो वास्तविक मांग के आधार पर राशि की मांग निदेशालय को भेजें, ताकि शेष राशि अलाट की जा सके। अगर किसी शीर्ष के तहत शेष राशि रह जाती है तो वह निदेशालय को तुरंत सरेंडर करें। बचे प्राध्यापकों को भी जल्द जारी करें..

लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन (लवा) के प्रदेश प्रधान डा. रविद्र डिकाडला ने सरकार से मांग की है कि एलटीसी वर्ष 2016-19 के लिए बचे सभी स्कूल प्राध्यापकों की अदायगी के लिए बजट जल्द ही जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो बजट जारी किया है वह नाकाफी है। हालांकि सभी डीईओ ने संपूर्ण बजट की मांग दोबारा से भेज दी है। जो आने पर प्राध्यापकों को जल्द जारी करें। किस जिले को कितनी राशि हुई जारी

अंबाला को एक करोड़ एक लाख 30 हजार 841, भिवानी को 1.34 करोड़, चरखी दादरी को 77 लाख, फतेहाबाद 46 लाख, फरीदाबाद को 87.50 लाख, गुरुग्राम को 1.63 करोड़, हिसार को 1.16 करोड़, झज्जर को 1.98 करोड़, जींद को एक करोड़ 88 लाख 50 हजार, कैथल को 66 लाख, करनाल को 47 लाख, कुरुक्षेत्र को 29 लाख, नारनौल को 1.18 करोड़, पलवल को 2.40 लाख, पानीपत को 46 लाख, रेवाड़ी को 1.8 करोड़, रोहतक को एक करोड़ 60 लाख 20 हजार 276, सिरसा को 58 लाख, सोनीपत को 1.45 करोड़ की राशि एलटीसी बजट को लेकर जारी की गई है।

chat bot
आपका साथी