नपा चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की लंबी हुई लिस्ट

स्थानीय नगरपालिका में चेयरमैन की कुर्सी लगातार दूसरी बार सामान्य वर्ग को मिली। जिसको लेकर अभी से दावेदारों की लिस्ट लंबी होने लगी है। कोई भाजपा कोई कांग्रेस तो कोई निर्दलीय तौर पर चेयरमैन की कुर्सी को लेकर दावेदारी जता रहा है। इस लिस्ट में कई पूर्व पार्षद पूर्व उप चेयरमैन व पूर्व विधायक तक शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:14 AM (IST)
नपा चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की लंबी हुई लिस्ट
नपा चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की लंबी हुई लिस्ट

जागरण संवाददाता, समालखा : स्थानीय नगरपालिका में चेयरमैन की कुर्सी लगातार दूसरी बार सामान्य वर्ग को मिली। जिसको लेकर अभी से दावेदारों की लिस्ट लंबी होने लगी है। कोई भाजपा, कोई कांग्रेस तो कोई निर्दलीय तौर पर चेयरमैन की कुर्सी को लेकर दावेदारी जता रहा है। इस लिस्ट में कई पूर्व पार्षद, पूर्व उप चेयरमैन व पूर्व विधायक तक शामिल हैं। चुनाव पार्टी सिबल पर होंगे तो ड्रा के साथ ही दावेदारों ने अपनी अपनी पार्टी में राजनीतिक पहुंच लोगों से गठजोड़ शुरू कर दिया है। फिलहाल दावेदारों की बात करें तो भाजपा से चार, कांग्रेस से तीन व तीन निर्दलीय तौर पर दावेदारी जता रहे हैं। पूर्व पार्षद ने जताई दावेदारी

पहल मनोनीत व फिर वार्ड 11 से पार्षद रहे कुलभूषण अरोड़ा ने भी चेयरमैन पद को लेकर दावेदारी जताई है। उनका कहना है कि हमने वार्ड के लोगों की हमेशा सेवा की है। मेरा मकसद अब पूरे कस्बे की जनता की सेवा और विकास कराना है। इसी मकसद के साथ वो चेयरमैन पद का चुनाव लड़ेंगे। पूर्व विधायक आज खोलेंगे पत्ते

पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर भी नपा चेयरमैन पद को लेकर दावेदारों की लिस्ट में हैं। उनका कहना है कि ईमानदारी के साथ कस्बे का विकास कराया जाएगा। भ्रष्टाचार को खत्म करने के मकसद से ही वो ये चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। इसको लेकर वो कस्बे के हर वर्ग के लोगों से राय ले रहे हैं। वीरवार को इसको लेकर फैसला लेंगे। सामान्य वर्ग में लड़ेंगे चुनाव

पूर्व पार्षद सुरेश झंडा ने बताया कि नपा को बने 33 साल हो चुके हैं। चेयरमैन पद को लेकर सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लोगों को कई कई बार मौका मिला है। लेकिन अभी तक एससी वर्ग के लोगों को मौका नहीं मिल पाया है। ऐसे में वो सामान्य वर्ग में चेयरमैन पद को लेकर जरूर चुनाव लड़ेंगे। उनकी दावेदारी एकदम पक्की है। झंडा ने बताया कि चेयरमैन पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित करने के लिए उन्होंने अनेक जगह पत्र भेजा था। लेकिन इस बार भी निराशा ही हाथ लगी।

chat bot
आपका साथी