Panipat Coronavirus Update: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 12 और नए पॉजिटिव केस

पानीपत में कोरोना वायरस के 12 नए केस सामने आए हैं। ऐसे में कुल एक्टिव केस की संख्‍या भी 92 पहुंच गई है। जबकि 147 स्‍वस्‍थ्‍य हो चुके हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:11 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:11 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update:  पानीपत में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 12 और नए पॉजिटिव केस
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, 12 और नए पॉजिटिव केस

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें से पांच सेक्टर-12 के निवासी हैं। पांच ने कोरोना से मुक्ति पा ली है। सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें एल्डिको निवासी एवं उजाला सिग्नेस महाराजा अग्रसेन अस्पताल के चिकित्सक दंपती भी शामिल हैं। अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 147 हो गई है। 

कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुनील संडूजा ने बताया कि रविवार को संक्रमित मिले मरीजों में पांच सेक्टर 11-12 के निवासी है। इनके अलावा मॉडल टाउन निवासी 47 वर्षीय महिला, भीमगोडा मंदिर के पास रहने वाली 28 वर्षीय महिला, एक कुटानी रोड, एक सज्जन ङ्क्षसह पार्क, एक मोतीराम कॉलोनी और एक गांव जौरासी का शामिल है। डिस्चार्ज किए गए लोगों में जगनन्नाथ विहार के 25 वर्षीय युवक, विकास नगर का 20 वर्षीय युवक और 48 वर्षीय पुरुष भी शामिल हैं। 

डा. संडूजा के मुताबिक कोविड-19 के तहत अब तक कुल 10 हजार 18 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 9372 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हो चुकी है। जिले में अब 92 केस एक्टिव रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी