वकीलों ने दो बार की बैठक, विधायक तक पहुंचाया मामला

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान शेर सिंह खर्ब की अध्यक्षता में दो बार वकीलों की बैठक हुई। वकील एक बार एसपी शशांक कुमार सावन और दूसरी बार डीएसपी सतीश वत्स से मिले। दोनों बैठकों में हड़ताल का निर्णय लिया गया। उधर एडवोकेट वेदपाल कादियान ने कहा कि मेरी आगामी लड़ाई का निर्णय बार लेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:55 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:55 AM (IST)
वकीलों ने दो बार की बैठक, विधायक तक पहुंचाया मामला
वकीलों ने दो बार की बैठक, विधायक तक पहुंचाया मामला

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला बार एसोसिएशन के प्रधान शेर सिंह खर्ब की अध्यक्षता में दो बार वकीलों की बैठक हुई। वकील एक बार एसपी शशांक कुमार सावन और दूसरी बार डीएसपी सतीश वत्स से मिले। दोनों बैठकों में हड़ताल का निर्णय लिया गया। उधर, एडवोकेट वेदपाल कादियान ने कहा कि मेरी आगामी लड़ाई का निर्णय बार लेगी।

बैठक में एडवोकेट मनोज शर्मा, अनिल सिगला, संदीप भोक्कर, जुगविद्र मलिक, अमित कादियान, अशोक ग्रोवर, राजेश शर्मा, अमित राठी, उमेद सिंह अहलावत, अनिल लठवाल मौजूद रहे। पीड़ित गौरव ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई के शरीर पर 20 से अधिक निशान हैं। 10 से अधिक निशान तो चेहरे और सिर में हैं। बाकी पीठ पर शरीर के अन्य हिस्सों पर हैं। पुलिस की एफआइआर में एएसपी का नहीं जिक्र

पीड़ित एडवोकेट का आरोप है कि मौके पर एएसपी पूजा वशिष्ठ मौजूद थी। उनके इशारे पर ही पुलिसकर्मियों ने अभद्रता और मारपीट की है। उधर, ईएसआइ जोगिद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज एफआइआर में एएसपी की मौके पर मौजूदगी का जिक्र नहीं है। गिरफ्तारी के समय-स्थान पर एतराज

पुलिस ने पिता-पुत्र की गिरफ्तारी शनिवार की सुबह चार बजे बताई है। उधर, एडवोकेट वेदपाल का कहना है कि पुलिस ने हम दोनों को रात्रि 12 बजे ही पकड़ लिया था और जिप्सी में डालकर थाने ले आई थी। एफआइआर बदलने का भी आरोप

वेदपाल ने बताया कि पहले पुलिस ने गिरफ्तारी का समय शनिवार सुबह सात बजे दिखाया था। हस्ताक्षर करते समय मैंने आब्जेक्शन लगा दिया कि मैं तो रात्रि से ही हवालात में हूं। पुलिस ने एफआइआर में तब्दीली कर, समय चार बजे किया। विधायक तक भी पहुंचा मामला

वर्ष 2005 में बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रहे वेदपाल की गिरफ्तारी का मामला भाजपा के एक विधायक के पास भी पहुंचा। विधायक भी पिता-पुत्र को थाना से नहीं छुड़ा सके। चैंबरों में वकील उन विधायक को भी कोसते दिखे। अब केस जजपा के एक नेता तक पहुंचाया गया है। इनेलो नेताओं के करीबी वेदपाल

एडवोकेट वेदपाल को बार के सदस्य बड़ा सम्मान देते हैं। जिले में इनेलो के मुख्य नेताओं में भी शामिल हैं। चौधरी ओमप्रकाश चौटाला सहित दूसरे नेताओं का इनके घर आवागमन रहता है। जांच में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि वकील व उनके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच की जाएगी। पुलिसकर्मियों की गलती होगी तो उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट में इस्तगासा डालेंगे : खर्ब

बार एसोसिएशन के प्रधान शेर सिंह खर्ब ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एसपी सहित आलाधिकारियों, राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत दी जाएगी। कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट में इस्तगासा (फरियाद) डाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी