कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लेट फीस के साथ कर सकते हैं आवेदन, 30 जून तक आखिरी मौका

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 3500 रुपये लेट फीस के साथ यूजी पीजी इवन सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा में 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। महामारी अलर्ट के चलते ने कुवि ने 15 जून से 30 जून तक बढ़ाई अंतिम तिथि।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:59 PM (IST)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लेट फीस के साथ कर सकते हैं आवेदन, 30 जून तक आखिरी मौका
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई।

कुरुक्षेत्र, जेएनएन। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लागू महामारी अलर्ट को देखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जुलाई-अगस्त में होने वाले यूजी, पीपी इवन सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। कुवि ने लेट फीस के साथ अंतिम तिथि 15 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि जुलाई-अगस्त 2021 में होने वाली यूजी, पीजी इवन सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं के लिए अब यूजी, पीजी इवन सेमेस्टर के पूर्व छात्र 3500 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

वहीं यूजी एवं पीजी वार्षिक परीक्षाओं के लिए पूर्व विद्यार्थी कंपार्टमेंट, एडिशनल पेपर व इम्प्रूवमेंट के लिए 6000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यूजी (प्राइवेट) अंतिम वर्ष के नए विद्यार्थी 4000 रुपये लेट फीस व निर्धारित फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। परीक्षाओं से संबंधित सभी तरह की जानकारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

कुवि के तीन विभागों को मिले नए अध्यक्ष

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की ओर से गणित विभाग, जियोफिजिक्स विभाग और इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के अध्यक्ष नियुक्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कुलपति के निर्देशानुसार प्रोफेसर डा. अनिल कुमार वशिष्ठ को गणित विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रो. अनिल कुमार वशिष्ठ एकेडमिक काउंसिल तथा फैकल्टी आफ साइंसिज के सदस्य भी होंगे व बोर्ड आफ स्टडीज के चेयरमैन भी होंगे।

chat bot
आपका साथी