हरियाणा के आइटीआइ में दाखिले को लेकर अंतिम मौका, 28 से 30 नवंबर तक आन दा स्पाट दाखिला

हरियाणा के आइटीआइ यानी राजकीय व गैर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अब आखिरी मौका है। अब आन द स्‍पाट दाखिला ले सकेंगे। पानीपत राजकीय आइटीआइ में 924 में से 245 सीटें अभी भी खाली हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 09:06 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 09:06 AM (IST)
हरियाणा के आइटीआइ में दाखिले को लेकर अंतिम मौका, 28 से 30 नवंबर तक आन दा स्पाट दाखिला
राजकीय व गैर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला।

पानीपत, जागरण संवाददाता। प्रदेश के राजकीय व गैर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में दाखिले को लेकर पांचवीं मेरिट सूची जारी की जा चुकी है। सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी आज दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराने के साथ फीस जमा दाखिला पा सकेंगे। वहीं इसके बाद संस्थानों में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर आन दा स्पाट दाखिला 28 से 30 नवंबर तक पा सकेंगे।

गौरतलब है कि आइटीआइ में दाखिले को लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से अक्टूबर माह में प्रक्रिया शुरु की गई थी। चार बार की मेरिट सूची पर दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि पांचवीं मेरिट सूची बुधवार को जारी होने के बाद आगामी प्रक्रिया जारी है। प्रिंसिपल डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का पांचवीं मेरिट सूची में नाम आया है वो आज फीस जमा करा दाखिला पा सकेंगे। पानीपत राजकीय आइटीआइ में जिले में सबसे ज्यादा विभिन्न कोर्स की 924 सीटें हैं। लेकिन पांच बार मेरिट सूची के बाद भी 245 सीटें खाली हैं। जबकि महिला आइटीआइ पानीपत में 128 में से 49 सीटें अभी खाली हैं।

28 से 30 तक आन द स्पाट दाखिला

राजकीय आइटीआइ पानीपत के प्रिंसिपल डा.. कृष्ण कुमार ने बताया कि पांचवीं मेरिट सूची के बाद कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 में दाखिले हेतु अंतिम अवसर दिया है। सभी राजकीय व गैर राजकीय आइटीआइ में रिक्त सीटों के प्रति संस्थान स्तर पर आन दा स्पाट दाखिला 28 से 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। उक्त दाखिला नए व पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थी जिस संस्थान में दाखिले के इच्छुक हैं। उसमें प्रात 11 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा करवाएंगे और अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ व मौके पर दाखिला फीस आनलाइन या नकद जमा करवाने हेतु संस्थान में स्वयं उपस्थित होंगे। मेरिट कार्ड काउसलिंग वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्थानवार रिक्त सीटों की संख्या दाखिला पोर्टल पर देखी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी