करनाल में पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत बनेगा भूमि बैंक, बाद में हरियाणा के 22 जिलों में बनाने की तैयारी

हरियाणा सरकार ने भूमि बैंक बनाने का फैसला लिया है। करनाल में पहला भूमि बैंक बनने जा रहा है। पायलट प्राजेक्‍ट सफल होने के बाद हरियाणा के 22 जिलों में भूमि बैंक बनाने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:45 PM (IST)
करनाल में पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत बनेगा भूमि बैंक, बाद में हरियाणा के 22 जिलों में बनाने की तैयारी
करनाल में पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत भूमि बैंक।

करनाल, जागरण संवाददाता। प्रदेश सरकार की नई परियोजनाओं और निर्माण कार्यों के लिए जमीन खरीदने या अधिग्रहण की जरूरत न पड़े, इसे लेकर अहम कदम उठाया गया है। इसके तहत सरकारी विभागों के पास उपलब्ध व खाली जमीन का भूमि बैंक बनाया जा रहा है। शुरुआत बतौर पायलट प्रोजेक्ट करनाल से हो रही है। सफल होने पर इसे प्रदेश के सभी 22 जिलों में लागू करने की तैयारी है।

सोमवार को उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम गौरव कुमार को योजना में नोडल बनाया गया। बैठक में राजस्व, विकास एवं पंचायत, नगर निगम व पालिकाएं, विपणन बोर्ड, एचएसआईआईडीसी, पर्यटन, जन स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, हैफेड तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए। डीसी ने कहा कि भूमि बैंक के लिए सरकारी जमीन का ब्यौरा तुरंत दें ताकि यह सूचना सरकार को दी जा सके। इसका विवरण वेबसाइट पर दिया जाएगा। 2013 से नए भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के बाद सरकारी कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण मुश्किल है। सरकार के पास अपनी जमीन होगी तो प्रोजेक्ट आगे बढ़ाना आसान होगा। जिस विभाग के पास अपनी जमीन नहीं, वह भूमि बैंक से जमीन खरीद सकता है।

इन श्रेणियों की जमीन शामिल

भूमि बैंक में नजूल (लावारिस) लैंड, किसी के छोड़कर चले जाने पर खाली पड़ी जमीन, जन स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन, नगर निगम व नगर पालिकाओं की अपनी जमीन जिस पर कोई निर्माण नहीं, पंचायतों की शामलात जमीन तथा अलग-अलग विभागों द्वारा पूर्व में अधिग्रहित और अब तक प्रयोग में नहीं ली गई जमीन शामिल होगी। इस आधार पर अलग अलग विभागों से शपथपत्र सहित जमीन की विस्तृत सूचना ली गई है। यदि विवरण में कोई कमी पाई गई तो सरकार कार्रवाई करेगी।

इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी श्यामलाल, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर निगम के ईओ व नगरपालिका सचिव, सभी मार्किट कमेटी सचिव, हैफेड के जिला प्रंबधक, ईओ एचएसवीपी, एचएसआइआइडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि, जन स्वास्थ्य व सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा नगर निगम के नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी