जींद में सनसनीखेज वारदात, मजदूर को खंभे पर चढ़ाया, फिर उठा दिया ट्रांसफार्मर का हैंडल

आरोपित पीड़ित को खेत में काम करने के बहाने अपने साथ ले गया। उसे कहा कि बिजली की मोटर चलानी है और उसने ट्रांसफार्मर का हैंडल गिरा दिया। जब वह खंभे पर चढ़कर केबल को जोड़ने लगा तो आरोपित ने हैंडल उठा दिया।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 01:33 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 01:33 PM (IST)
जींद में सनसनीखेज वारदात, मजदूर को खंभे पर चढ़ाया, फिर उठा दिया ट्रांसफार्मर का हैंडल
जींद में उधार के तीन हजार रुपये नहीं देने के चलते हत्या के प्रयास की साजिश का आरोप है।

जींद, जेएनएन। गांव बिटानी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां उधार न चुकाने पर एक व्यक्ति ने पहले तो मजदूर को बिजली के खंभे पर तार जोड़ने के बहाने चढ़ा दिया। फिर ट्रांसफार्मर का हैंडल उठा दिया। करंट लगने से मजदूर बुरी तरह से झुलस गया। मजदूर की गंभीर हालात बनी हुई है। उसका पीजीआइ रोहतक में इलाज चल रहा है।

गांव बिटानी निवासी राजेश ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। पिछले दिनों उसने गांव के ही अजय उर्फ काला से तीन हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन काम नहीं मिलने के चलते वह आरोपित के राशि को तय समय में नहीं लौटा पाया।

एक मार्च को आरोपित अजय उर्फ काला उसके पास आया और खेत में काम करने के बहाने अपने साथ ले गया। यहां पर उसके साथ गांव का ही सन्नी भी चला गया। खेत में पहुंचते ही आरोपित अजय उर्फ काला ने कहा कि बिजली की मोटर चलानी है और उसने ट्रांसफार्मर का हैंडल गिरा दिया। जब वह खंभे पर चढ़कर केबल को जोड़ने लगा तो इसी दौरान आरोपित ने ट्रांसफार्मर का हैंडल उठा दिया। उसे करंट का जोरदार झटका लगा और बुरी तरह से झुलसकर नीचे गिर गया।

पीजीआइ रोहतक में चल रहा इलाज

पीड़ित ने बताया कि स्वजन उसे उपचार के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल लेकर गए। यहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देखते हुए पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। राजेश ने आरोप लगाया कि उधार लिए गए रुपये नहीं लौटाने के चलते आरोपित अजय उर्फ काला ने अपने दोस्त सन्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने के लिए करंट लगाया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ नरेंद्र ने बताया कि अजय उर्फ काला व सन्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी