कुवि ने घोषित किया परिणाम, एमकाम प्रथम सेमेस्टर में आर्य कालेज की जिया व दिव्या गोयल रही टाप

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से एमकाम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्थानीय आर्य पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में 11 स्थान हासिल कर अभिभावकों व संस्थान का नाम रोशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:17 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:17 AM (IST)
कुवि ने घोषित किया परिणाम, एमकाम प्रथम सेमेस्टर में आर्य कालेज की जिया व दिव्या गोयल रही टाप
कुवि ने घोषित किया परिणाम, एमकाम प्रथम सेमेस्टर में आर्य कालेज की जिया व दिव्या गोयल रही टाप

जागरण संवाददाता, पानीपत : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से एमकाम प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। स्थानीय आर्य पीजी कालेज के विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में 11 स्थान हासिल कर अभिभावकों व संस्थान का नाम रोशन किया। कालेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिगला, अरून आर्य व प्राचार्य डा. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का कालेज पहुंचने पर स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य डा. जगदीश गुप्ता ने बताया कि एमकाम के प्रथम सेमेस्टर में कालेज की छात्रा जिया और दिव्या गोयल ने 581 अंक लेकर संयुक्त रूप से पहला स्थान, छात्रा रजनी 575 अंक लेकर तीसरे, काजल 568 अंक लेकर चौथे, खेमांशु 561 अंक लेकर छठे, टीना 560 अंक लेकर सातवें, पूजा 556 अंक लेकर आठवें, अंजलि 555 अंक लेकर नौंवे, पूजा व तन्वी वर्मा 553 अंक हासिल कर संयुक्त रुप से दसवें स्थान पर रही।

उन्होंने बताया कि इससे पहले कुवि की ओर से घोषित बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी नान मेडिकल के परिणामों की मेरिट सूची में भी कालेज के करीब 25 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया। इस मौके पर उप्राचार्य डा. संतोष टिक्कू, वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मधु गाबा, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, राजेश गर्ग, विवेक गुप्ता, आस्था गुप्ता, प्रिया गुप्ता, डा. मनीषा नागपाल, पंकज चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी