आनलाइन कार्यशाला में डाटा विजुलाइजेशन के बारे में बताया

आर्य कालेज में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य वक्ता रहे डा.अजय चौहान। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में रिसर्च पर फोकस किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:42 PM (IST)
आनलाइन कार्यशाला में डाटा विजुलाइजेशन के बारे में बताया
आनलाइन कार्यशाला में डाटा विजुलाइजेशन के बारे में बताया

पानीपत (विज्ञप्ति) : आर्य कालेज में सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य वक्ता रहे डा.अजय चौहान। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में रिसर्च पर फोकस किया जा रहा है। एफडीपी सेल के समन्वयक प्रो. पंकज चौधरी ने बताया कि आर प्रोग्रामिग लैंग्वेज साफ्टवेयर के द्वारा डाटा विजुलाइजेशन किया जा सकता है। डाटा विजुलाइजेशन के द्वारा डाटा को आसानी से समझा जा सकता। डाटा विजुलाइजेशन से स्थिर, चालित ग्राफ व चार्ट बनाए जा सकते हैं। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग में चेयरपर्सन डा. तेजेंद्र शर्मा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर डा.संतोष टिक्कू, डा. अनिल वर्मा, डा.गीतांजलि साहनी, डा. मनीषा नागपाल, प्रो.पंकज चौधरी व प्रो.विकास पाल मौजूद रहे। कार्यशाला में कोरिया, आस्ट्रेलिया, यूएसए से प्रतिभागी भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी