जानिये, आज 17 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट

पानीपत में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानिये। इसके साथ ही आज तीन से छह घंटे तक के लिए बिजली के कट भी लगेंगे। दरअसल पावर हाउस पर मरम्‍मत का काम चल रहा है ताकि गर्मियों में अघोषित कट न लग सकें।

By Ravi DhawanEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:10 AM (IST)
जानिये, आज 17 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट
आज तीन से छह घंटे तक कट लगेंगे।

पानीपत, जेएनएन - रविवार को पावर हाउसों में मेंटनेंस व लाइनों की मरम्मत का काम होने के कारण तीन से छह घंटे के बिजली कट लगेंगे। अधीक्षण अभियंता जेएस नारा ने बताया कि 33 केवी व 11 केवी फीडरों की मेंटनेंस होगी।

132 केवी पानीपत से चलने वाले 11 केवी माडल टाउन, असंध रोड, विराट नगर, फैक्टरी फीडर गुरुद्वारा फीडर की केबल बदली जाएगी। 11 बजे से शाम पांच इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 11 केवी पसीना एपी फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी। 33 केवी कुटानी रोड से चलने वाले 11 केवी फीडर राजाखेड़ी एपी, कुटानी एपी, मोहाली डीएस, भैंसवाल, विश्वकर्मा, देवी मंदिर, सरस्वती, गंगा, जगन्नाथ, आरके फीडर की पूर्ति 11 से दो बजे तक बाधित रहेगी। 132 केवी काबड़ी से चलने वाले 11 केवी फीडर सलारगंज गेट, गीता मंदिर, पालिका बाजार, सिविल अस्पताल, सेक्टर 06, इएसआइ, लघु सचिवालय, स्काईलार्क की बिजली आपूर्ति 11 से 1 बजे तक बाधित रहेगी।

आज के कार्यक्रम

राजयोग

सेक्टर 12 स्थित ओमशांति भवन में ज्ञान गंगा कार्यक्रम 7:30 बजे। सुबह और शाम के वक्त पहुंच सकते हैं।

धरना

सनौली रोड पर खुदरा सब्जी विक्रेताओं का धरना 9 बजे। सनौली रोड में ही छोटी मंडी बनाने की मांग कर रहे हैं।

पहचानपत्र

अटल सेवा केंद्रों पर पहचानपत्र बनाने का काम होगा, 9 बजे से।

जिलास्‍तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

समालखा में चांद गार्डन में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 10 बजे

बालिका साप्‍ताहिक दिवस

राष्ट्रीय बालिका साप्ताहिक दिवस के तहत 21 जरुरतमंद कन्याओं का कार्यक्रम 10 बजे

chat bot
आपका साथी