जानिये, आज 16 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट

पानीपत शहर में होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी इस खबर में आपको मिल जाएगी। शहर भर में 16 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम उनके स्‍थल और समय तक की जानकारी उपलब्‍ध है। शिविर से लेकर धरना प्रदर्शन तक का जानिए शेड्यूल।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:06 AM (IST)
जानिये, आज 16 जनवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट
पानीपत में आज होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी।

पानीपत, जेएनएन। सुबह दस बजे से सिविल अस्‍पताल और एनसी मेडिकल कालेज में कोरोना की वैक्‍सीन लगेगी। सबसे पहले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को ये वैक्‍सीन लगाई जा रही है। पानीपत सिविल अस्‍पताल में महिला स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी को पहला टीका लगेगा। इसके बाद दूसरे स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों का नंबर आएगा। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में सरकारी कर्मचारियों का नंबर आएगा। इसके बाद आयु अनुसार चरण आएगा। एप के माध्‍यम से रजिस्‍ट्रेशन होगा। पानीपत में 6600 वैक्‍सीन आ चुकी हैं। 

प्रभात फेरी

-गुरुद्वारा अमर भवन चौक में प्रभात फेरी 20 जनवरी तक सुबह 5:30 बजे। आज अगर देखने और शामिल होने से वंचित रह गए हैं तो कल शामिल हो सकते हैं। 

योग शिविर

-अंसल सुशांत कम्युनिटी सेंटर में योग शिविर सुबह 7 बजे

राजयोग

-सेक्टर 12 स्थित ओमशांति भवन में राजयोग शिविर 7:30 बजे

धरना

-सनौली रोड पर खुदरा सब्जी विक्रेताओं का धरना 9 बजे

वोटर कार्ड

-मतदान केंद्रों पर नए वोट बनाने का काम होगा सुबह 9 बजे

अटल सेवा केंद्र

-विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में अटल सेवा केंद्र पर सरकारी योजनाओं संबंधी काम होंगे। सुबह 10 बजे

वेंडर प्रशिक्षकण

-पालिका बाजार स्थित नगर निगम कार्यालय में स्ट्रीट वेंडर प्रशिक्षण 10 बजे

आनलाइन योग शिविर

-पंतजलि की ओर से आनलाइन योग शिविर शाम 6 बजे

आज लगेंगे चार घंटे बिजली कट

1- शनिवार को पावर हाउस में मेंटेनेंस का काम होने के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में चार घंटे का बिजली कट लगेगा। अधीक्षण अभियंता जेएस नारा ने बताया कि 33 केवी सनौली रोड पावर हाउस में मेंटनेंस का काम सुबह 11 से शाम तीन बजे तक होगा। 

2- इस दौरान 11 केवी पीपी गली, बबैल रोड, भीम गौडा चौक, श्री राम फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 33 केवी मिनी सेक्रेटरी एट पावर हाउस में 11 से शाम 3 बजे तक मेंटेनेंस का काम होगा। इस दौरान चौड़ा बाजार, पचरंगा बाजार, एसडी कालेज रोड, सुखदेव नगर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

chat bot
आपका साथी