जानिये, आज 7 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट

मरम्मत कार्य के चलते कई घंटे बाधित रहेगी बिजली सप्लाई। शहर में टेक्‍सटाइल मेला लगा है। अनाजमंडी में मशीनें देख सकते हैं। सेक्‍टर 11 में सत्‍संग होगा। सनौली रोड पर वाल्‍मीकि मंदिर में पंचायत होगी। उधर सेक्‍टर 24 में शाम को हवन होगा।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 08:20 AM (IST)
जानिये, आज 7 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट
11 केवी बीरमी इंडस्ट्री की सप्लाई सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

पानीपत, जेएनएन - मरम्मत कार्य के चलते रविवार को आधा दर्जन फीडरों पर कई घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली निगम अधिकारी के मुताबिक 33 केवी सब स्टेशन ओल्ड इंडस्ट्रीयल एरिया से चलने वाले 11 केवी त्रिकोना पार्क, वेयर हाउस, केपिटल वूलन फीडर की सप्लाई दोपहर ग्यारह से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। जबकि 132 केवी सब स्टेशन पीटीपीएस से चलने वाले 11 केवी बीरमी इंडस्ट्री की सप्लाई सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।
टोल प्लाजा पर धरना
कृषि कानून के विरोध में धरना टोल प्लाजा पर सुबह नौ बजे से। इसके साथ ही यहां पर लंगर भी लगाया गया है।
यहां लगेगा  योग शिविर
देवी मंदिर में योग शिविर, सुबह छह बजे से शुरू होगा।
यहां होगा कोरोना टीकाकरण
सिविल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण, सुबह नौ बजे से
सुरक्षा सप्‍ताह
एनएफएल में सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम, सुबह नौ बजे से
सेक्‍टर 11 में सत्‍संग
सेक्‍टर 11 स्थित मकान नंबर 539 में भव्य सत्संग समारोह व आंखों का चेकअप कैंप, सुबह दस बजे से
पंचायत
सनौली रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में पंचायत, सुबह दस बजे से। मारपीट के मामले पर बातचीत होगी।
ब्राह्मण सभा की बैठक
संजय कालोनी स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सभा की बैठक, दोपहर 12 बजे से। करनाल में होने वाले सम्मेलन पर चर्चा होगी।
स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर
प्रेरणा परिवार फाउंडेशन की ओर से कच्चा कैंप स्थित राजकीय स्कूल में महिलाओं का स्वास्थ्य जांच शिविर, दोपहर एक बजे से। दवाइयां भी दी जाएंगी।
हवन
स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर वैदिक परिवार के तत्वावधान में सेक्टर 24 के शिवाजी पार्क में हवन, शाम चार बजे। स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन के बारे में बताया जाएगा।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्‍बा, हर कोई कर रहा सलाम

यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा

chat bot
आपका साथी