जानिये, आज 28 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे कहां लगेंगे बिजली कट

शहर में आज दो से तीन घंटे के बिजली कट। मेंटनेंस के कारण लगेंगे कट। शिवाजी स्‍टेडियम में चल रही है थ्रो बाल प्रतियोगिता। आज फाइनल मुकाबले होंगे। लड़के और लड़कियों के हो रहे मुकाबले। अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 09:14 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 09:14 AM (IST)
जानिये, आज 28 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे कहां लगेंगे बिजली कट
दर्जनों फीडरों पर जनरल मेंटीनेंस व अन्य कार्यों के चलते बिजली सप्लाई घंटों के लिए बाधित रहेगी।

पानीपत, जेएनएन - पानीपत सर्कल में रविवार को दर्जनों फीडरों पर जनरल मेंटीनेंस व अन्य कार्यों के चलते बिजली सप्लाई घंटों के लिए बाधित रहेगी। 132 केवी सब स्टेशन 29 सेक्टर से चलने वाले 11 केवी ओम टेक्सटाइल, अक्षय स्पीनिंग मील, पसीना रोड इंडस्ट्री, श्रीराम, जीएसएम, ईटीपी, ग्रोवर, सीईटीपी, जिंदल, बीएसबीआर, क्राउन फीडर की सप्लाई सुबह साढ़े दस से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

1-132 केवी सब स्टेशन काबड़ी से 33 केवी सब स्टेशन मिनी सचिवालय, 33 केवी नोहरा, 33 केवी काबड़ी सेक्टर टू की सप्लाई दोपहर ग्यारह से एक बजे तक बंद रहेगी। इससे 11 केवी फीडर सलारगंज गेट, गीता मंदिर, मिनी सचिवालय, स्काईलार्क, पालिका बाजार, सेक्टर-6, ईएसआइ अस्पताल, सिविल अस्पताल, नोहरा आरडीएस, बिहोली आरडीएस, रामनगर आरडीएस, सिठाना एपी, देहरा एपी, आसन एपी, सिंगपुरा एपी, काबड़ी रोड व काबड़ी एपी प्रभावित होंगे।

2-132 केवी सब स्टेशन काबड़ी से 33 केवी सब स्टेशन काबड़ी सीकेटी वन व 33 केवी ओल्ड इंडस्ट्रीयल एरिया की सप्लाई दोपहर एक से तीन बजे तक बाधित रहेगी। इससे 11 केवी बीएम पोली बाग, गणेश काटन स्पीनर, बायस फाइबर, प्रेम कोटेक्स, अनिल स्पीनर, बालाजी, मिगलानी, हिमसागर, डीटीआइ, मुंजाल, सिद्धार्थ नगर, जीटी रोड, न्यू बिहोली, प्रशांत, सिंगपुरा आरडीएस, देवदास कोटन, एमवी कोटेक्स, आरके इंटरनेशन, राज वूलन, त्रिकोना पार्क, मां भगवती, सब्जी मंडी, इंद्रा कालोनी, वेयर हाउस, बीएम पोली, जेके, भारत नगर, बालाजी, जिंदल, केपिटल वूलन, शंकर फीडर की सप्लाई बंद रहेगी।


योग शिविर
देवी मंदिर में योग शिविर, सुबह सात बजे

धरना
कृषि कानून के विरोध में धरना टोल प्लाजा पर सुबह नौ बजे से

डिस्‍पेंसरी का शुभारंभ
खैल बाजार, आर्य समाज में डिस्पेंसरी का शुभारंभ, सुबह दस बजे

थ्रोल बाल प्रतियोगिता
शिवाजी स्‍टेडियम में होगी प्रदेशस्‍तरीय थ्रोबाल प्रतियोगिता। लड़के व लड़कियों, दोनों वर्ग की प्रतियोगिता हो रही है।

आरडब्‍यूए की बैठक
सेक्टर 18 के कम्युनिटी सेंटर में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक, सुबह दस बजे

काव्‍य गोष्‍ठी
आर्य कालेज में अंकन साहित्यक मंच की मासिक काव्य गोष्ठी, सुबह दस बजे

महोत्‍सव
सेक्टर 25 स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में शिवजयंती त्रिमूर्ति महोत्सव, दोपहर 3:30 बजे से

chat bot
आपका साथी