जानिये आज पानीपत शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली के कट

आज पानीपत में मरम्मत कार्य के चलते तीन से छह घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई। बिजली निगम ने एपी फीडर के शेड्यूल में किया बदलाव। नूरवाला अर्बन चंदौली न्यू बोहली इंडस्ट्री जाटल फीडर से चलने वाली सप्‍लाई आज प्रभावित रहेगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:06 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:06 AM (IST)
जानिये आज पानीपत शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली के कट
जानिए आज पानीपत में कहां-कहां कट लगेंगे।

पानीपत, जागरण संवाददाता। बिजली निगम की ओर से फीडरों पर मरम्मत कार्य जारी है। शनिवार को भी आधा दर्जन के करीब सब स्टेशनों से चलने वाले फीडरों पर मरम्मत कार्य के चलते तीन से छह घंटे तक सप्लाई बंद रहेगी। वहीं दूसरी ओर निगम की ओर से एपी (खेती) फीडरों पर सप्लाई को लेकर शेड्यूल में बदलाव किया गया है। विभागीय अधिकारी के मुताबिक ग्रुप वन में सप्लाई रात 11 बजे से सुबह पांच बजे व दोपहर में एक से तीन बजे तक रहेगी। जबकि ग्रुप टू में सुबह सात से दोपहर एक बजे व शाम को तीन से पांच बजे तक बिजली सप्लाई दी जाएगी। जोकि दोनों वक्त मिलाकर आठ घंटे होगी।

आज यहां रहेंगे बिजली कट --

-33 केवी सब स्टेशन 13-17 पार्ट टू से चलने वाले फीडर नूरवाला अबर्न की सप्लाई सुबह 10 से एक बजे तक मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगी। इससे नूरवाला, बरसत रोड एरिया, जसवीर कालोनी, इंद्रा विहार कालोनी, गीता व हरि सिंह कालोनी एरिया प्रभावित होगा।

-132 केवी सब स्टेशन चंदौली से चलने वाले फीडर पलहेड़ी की सप्लाई सुबह साढ़े दस से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। जिस कारण गांव पलहेड़ी, गढ़ सरनाई व बराना प्रभावित होंगे।

-33 केवी सब स्टेशन काबड़ी से चलने वाले फीडर न्यू बोहली इंडस्ट्री की सप्लाई सुबह दस से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। इससे काबड़ी रोड, गढ़ी सिकंदरपुर रोड व बोहली सिंगपुरा रोड एरिया प्रभावित होगा।

-33 केवी सब स्टेशन जाटल से चलने वाले फीडर जीतगढ़ डीएस की सप्लाई मरम्मत कार्य के चलते सुबह दस से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी। इससे विर्क नगर, ज्योति नगर, सौंदापुर, दत्ता कालोनी, नोहरा कालोनी प्रभावित रहेगी।

-132 केवी सब स्टेशन पानीपत से चलने वाले फीडर असंध रोड अबर्न की सप्लाई सुबह दस से शाम चार बजे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते बंद रहेगी।

योग शिविर

देवी मंदिर में पतंजलि का विशेष योग शिविर, सुबह छह बजे से, रविवार तक चलेगा। बीमारियों को दूर भगाने के लिए लोग पहुंच रहे शिविर में।

वेबिनार

आइबी कालेज में शोध और पेटेंट विषय पर वेबिनार, सुबह 11 बजे

जागरूकता वैन

डीएलएसए की ओर से सनौली में कानूनी जागरूकता वैन पहुंचेगी, सुबह दस बजे

धर्म सभा

धर्म जागरण समन्वय की ओर से आर्य कालेज में हिंदू समाज की घटती जनसंख्या, धर्मांतरण व लव जिहाद पर गोष्ठी, तीसरे पहर तीन बजे से

राजयोग शिविर

ओमशांति भवन, सेक्टर 12 में राजयोग शिविर शाम छह बजे

chat bot
आपका साथी