हनुमान का स्वरूप पहनेंगे, व्रत रखने शुरू

जागरण संवाददाता पानीपत मॉडल टाउन सनातन धर्म मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने कहा कि हनु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:53 AM (IST)
हनुमान का स्वरूप पहनेंगे, व्रत रखने शुरू
हनुमान का स्वरूप पहनेंगे, व्रत रखने शुरू

जागरण संवाददाता, पानीपत :

मॉडल टाउन, सनातन धर्म मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने कहा कि हनुमान व्रत सकारात्मकता के साथ रखें। सबको रोशनी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हनुमान सभाओं की बैठक में यह बात तरुण गांधी ने कही। उन्होंने कहा कि हनुमान संकट को हरने वाले हैं। वह संकट को स्वयं ही डालेंगे। हनुमान जी का स्वरूप धारण करना व हनुमान का व्रत रखना पानीपत की पुरातन परंपरा है। हमें इसका निर्वाह हर हाल में करना है।

सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन में आयोजित बैठक में युधिष्ठर शर्मा ने कहा कि हनुमान जी छोटा रूप सीता माता को दिखाते हैं। विराट स्वरूप रावण को दिखाते हैं। अभी मौका है कि जैसा समय हो, वैसा स्वरूप बनाकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करें। सबको रोशन फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक विकास गोयल ने कहा कि दशहरे का दिन हनुमान भक्तों के लिए सर्वोप्रिय है। श्रद्धा भक्ति के साथ अपने व्रत रखें। सतबीर गोयल ने कहा कि दिखावे से दूर रहें। इस अवसर पर हरीश बंसल, अनिल गुप्ता, विनीत कटियाल, हरी ओम, वीर भद्र, रामबल हनुमान सभा, ठाकुर राधेश्याम सुंदर सरकार सभा, राम प्यारे, महावीर सेवा दल खैल बाजार, हनुमान बजरंग दल सभा के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी