Karwa chauth 2021: करवाचौथ के दिन बत्ती गुल, जानिये कहां है कट, शहर में कहां है कार्यक्रम

आज मरम्मत कार्य के चलते दर्जनों फीडरों पर घंटों बंद रहेगी बिजली सप्लाई। पानीपत में करवाचौथ के त्‍योहार के दिन भी लगेंगे बिजली कट। ये बिजली कट कई घंटों के हैं। जागरण में पढ़िए कहां पर बिजली नहीं रहने वाली। उसी अनुसार अपनी प्‍लानिंग करें।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:40 AM (IST)
Karwa chauth 2021: करवाचौथ के दिन बत्ती गुल, जानिये कहां है कट, शहर में कहां है कार्यक्रम
Karwa chauth 2021: करवाचौथ के दिन बाधित रहेगी बिजली।

पानीपत, जागरण संवाददाता। बिजली निगम की ओर से परमिट एक, कार्य अनेक अभियान के तहत पानीपत सर्कल में फीडरों पर मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। रविवार को भी आधा दर्जन से ज्यादा सब स्टेशनों से चलने वाले दर्जनों फीडरों पर मरम्मत कार्य व ट्री कटिंग का कार्य होगा। ऐसे में उक्त फीडरों पर घंटों बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

आज इन फीडरों पर बंद होगी सप्लाई

-132 केवी सब स्टेशन चंदौली से चलने वाले फीडर सेक्टर 13-17 पार्ट टू की सप्लाई सुबह आठ से ग्यारह बजे तक बाधित रहेगी। इससे नूरवाला, मोहित नगर, वृंदा एन्कलेव, भोला चौक व ज्ञानदीप एरिया प्रभावित रहेगा।

-33 केवी सब स्टेशन सेक्टर 13-17 पार्ट वन से चलने वाले फीडर अंसल, सेक्टर 13-17, 18, सब्जी मंडी, फतेहपुरी, सेक्टर-6, तहसील कैंप की सप्लाई ट्री कटिंग व मरम्मत कार्य के चलते सुबह आठ से ग्यारह बजे तक बंद रहेगी।

-33 केवी सब स्टेशन रिसालू से चलने वाले फीडर ऊझा आरडीएस, रिसालू आरडीएस, रिसालू एपी, एकता विहार व सरस्वती इंडिपेंडेंट की सप्लाई मरम्मत कार्य के चलते सुबह नौ से ग्यारह बजे तक बाधित रहेगी।

-132 केवी सब स्टेशन सेक्टर 29 से चलने वाले फीडर पसीना रोड इंडस्ट्री, जीएसएम व ओम टेक्सटाइल की सप्लाई सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी।

-33 केवी सब स्टेशन सिवाह से चलने वाले फीडर सिवाह पसीना फीडर की सप्लाई दोपहर डेढ़ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

-132 केवी पीटीपीएस से चलने वाले फीडर बाल जाटान एपी व बिरमी इम्पैक्स की सप्लाई दोपहर एक से तीन बजे तक बंद रहेगी।

वैक्‍सीनेशन 

बरसत रोड स्थित कृपाल आश्रम में वैक्सीनेशन, सुबह दस बजे से

यमुना एनक्‍लेव में स्‍टाल 

देविवती शिक्षण संस्थान की ओर से यमुना एनक्लेव में बेटियों द्वारा बनाए सामान की बिक्री के लिए स्टाल, सुबह दस बजे से

जोगी समाज का सम्‍मेलन 

कुटानी रोड पर न्यू दलबीर नगर स्थित एमडीआइ स्कूल में जोगी समाज का सम्मेलन, सुबह 11 बजे से। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप जोगी समाज के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल योगी होंगे।  उनके साथ लीगल सेल के प्रदेश इंचार्ज एडवोकेट पवन कुमार विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

करवाचौथ पूजा 

सेक्टर 12 स्थित सनातन धर्म शिव मंदिर में करवाचौथ पर पूजा, शाम पांच बजे

राजयोग शिविर 

ओमशांति भवन, सेक्टर 12 में राजयोग शिविर शाम छह बजे

chat bot
आपका साथी