करनाल ने 17 रनों और कुरक्षेत्र ने 72 रनों मैच जीते

आर्य क्रिकेट स्पो‌र्ट्स एकेडमी में बुधवार से तीसरी अंडर 14 आर्य टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:40 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:40 AM (IST)
करनाल ने 17 रनों और कुरक्षेत्र ने 72 रनों मैच जीते
करनाल ने 17 रनों और कुरक्षेत्र ने 72 रनों मैच जीते

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य क्रिकेट स्पो‌र्ट्स एकेडमी में बुधवार से तीसरी अंडर 14 आर्य टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र शाह उर्फ बुल्ले शाह ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। राजू चावला व समाजसेवी विवेक सहगल ने टास कराया। पहला मैच खोखर स्पो‌र्ट्स 11 करनाल व एनजी पूजा क्रिकेट एकेडमी कुरुक्षेत्र के बीच में खेला गया। करनाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में जसन पाल 55 रन की मदद से 128 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाएं। अक्षत सिंह ने तीन और रोशन राज ने दो विकेट चटकाए। जिसके जवाब में देवांश वर्मा 42 रनों पारी खेलने के बावजूद टीम को 17 रनों की हार से नहीं बचा सके। 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर टीम 111 रन ही बना सके। मुख्य अतिथि राज ग्रुप के आपरेशन हेड विकास राठी ने मैन आफ द मैच जसवंत पाल को ट्राफी देकर सम्मानित किया। बेस्ट गेंदबाज अक्षत सिंह को और बेस्ट बल्लेबाज देवांश वर्मा को गौतम भास्कर ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

दूसरा मैच वीरेंद्र लठवाल ने टास करवाकर कुरुक्षेत्र और एल्डिको क्रिकेट एकेडमी पानीपत के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पूजा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवरों के अंदर चिराग गिल 41 रन की बदौलत 154 रन आठ विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसमें जतिन, राघव व देवांश सांगवान ने दो-दो विकेट हासिल किए। एल्डिको क्रिकेट टीम 17.1 ओवर में 82 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें कृष्णा चेतन व हेमांग ने दो-दो विकेट हासिल किए। मैच के बेस्ट गेंदबाज हेमांक, बेस्ट बैट्समैन चिराग और मैन आफ द मैच अक्षत सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी