करनाल में दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे लापरवाह लाेग, पुलिस हुई सख्त

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के बावजूद कई लोग अभी भी लापरवाही कम नहीं कर रहे हैं। अब तक 191 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। ऐसे में लापरवाह लोगों पर पुलिस ने सख्‍ती बरतनी शुरू कर दी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:59 PM (IST)
करनाल में दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे लापरवाह लाेग, पुलिस हुई सख्त
करनाल में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा।

करनाल, जेएनएन। कोरोना महामारी लगातार पांव पसार रही है, जो जिला के 191 लोगों की जिंदगी लील चुका है। हर रोज कोरोना पीडि़तों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी 449 मामले सामने आए है जबकि पिछले चार दिन से 300 से अधिक संक्रमित मिलते रहे हैं। ऐसे हालात में भी अनेकों लोग लापरवाही व मनमानी बरत रहे हैं, जो दूसरों की जिंदगी पर भी भारी पड़ सकती है।

लोग कोरोना महामारी को लेकर किस स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है, इसका अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि मास्क न पहनने वाले ही हर रोज करीब 250 लोगों के चालान पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। दिन में बड़े स्तर पर लोगों की भीड़ बजारों से लेकर कार्यालयों तक जुट रही है तो अनेकों लोग मास्क लगाने, सैनिटाइजर प्रयोग करने से लेकर कोरोना गाइडलाइन के तहत उचित दूरी को लेकर भी गंभीर नहीं है। ऐसे में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। लापरवाही दिन में ही नहीं नाइट कफ्र्यूं के दौरान भी बरती जा रही है, जिसके चलते अब तक पांच आरोपितों के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज कर चुकी है। मास्क न पहनने पर पुलिस भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई में जुटी है और अब तक सात हजार से अधिक लोगों के चालान किए जा चुके हैं।

लापरवाही पर सख्ती की लगाम

मीटरनुमा कोरोना  (एक्शन ) अपडेट

मास्क न लगाने पर चालान - 250

मास्क न लगाने पर केस---0

नाइट कफ्र्यू तोडऩे पर चालान --0

नाइट कफ्र्यू तोडऩे पर केस - अब तक 5, वीरवार को 2

आयोजन/ समारोहों में भीड़ का चालान-0

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी