कैथल नगर परिषद टीम की अजब शिकायत, मास्‍क न पहनने वालों का काटो चालान तो जुर्माना नहीं देते

कैथल में नगर परिषद की टीम ने मास्‍क न पहनने वालों का चालान काटने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि मास्‍क न पहनने वालों का चालान काट तो दिया जाता है लेकिन वो जुर्माना नहीं भरते। पुलिस सुरक्षा भी नहीं मिल रही।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:14 PM (IST)
कैथल नगर परिषद टीम की अजब शिकायत, मास्‍क न पहनने वालों का काटो चालान तो जुर्माना नहीं देते
कैथल नगर परिषद ने मास्‍क न पहनने वालों का चालान काटने से मना किया।

कैथल, जेएनएन। कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना की रफ्तार को काबू करने के लिए प्रशासन की तरफ से मास्क लगाना और दो गज दूरी नियम का पालन करना अनिवार्य किया हुआ है। बिना मास्क लगाए शहर में घूमने वाले लोगों के चालान काटने के लिए नगर परिषद की तरफ से टीम बनाई गई थी। टीम ने दो दिन से चालान काटने का अभियान बंद कर रखा है।

कारण है टीम को पुलिस सुरक्षा का ना मिलना। दस दिन पहले अभियान शुरू किया गया था। अब तक करीब 28 चालान ही नप टीम कर पाई है। शहर के लोग नप टीम का विरोध कर रहे हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो चालान कटवाने के बाद पैसे भी नहीं देकर जाते। कर्मचारियों के साथ विवाद ना हो इसके लिए नप ने पुलिस सुरक्षा मांगी थी। दो दिन से पुलिस कर्मचारी नप टीम के साथ नहीं जा रहे हैं। ऐसे में नप टीम ने विवाद के डर से अभियान ही बंद कर दिया है।

ट्रैफिक पुलिस काट रही चालान

जिले भर में ट्रैफिक पुलिस की टीमें बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के चालान काट रही है। लोगों को 500 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है। पुलिस रोजाना 70 से 80 लोगों के चालान कर रही है। इसके अलावा पुलिस टीम लोगों को जागरूक भी कर रही है कि दो गज दूरी नियम का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। लोगों को मास्क भी बांटे जा रहे हैं।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि बिना मास्क लगाए घूमने वालों के चालान काटने के लिए टीम लगाई हुई है। पुलिस सुरक्षा ना मिलने के कारण अभियान बंद कर दिया गया है इसकी जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो पुलिस से सुरक्षा मांग ली जाएगी। पहले भी कर्मचारियों के साथ विवाद का मामला सामने आया था।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:  कोरोना महामारी के बीच आई नई मुसीबत, ऑक्सीजन भी होने लगी चोरी, पानीपत रिफाइनरी का टैंकर ले उड़े चोर

यह भी पढ़ें: 'सॉरी' लिखकर चोर ने लौटाई कोरोना वैक्सीन, हरियाणा में सामने आया चौकाने वाला मामला

यह भी पढ़ें: हरियाणा के जींद में लस्‍सी में गिरी छिपकली, पीने से 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन

chat bot
आपका साथी