Kurukshetra में 25 साल बाद लग रहा वामन द्वादशी मेला होगा भव्‍य, शुरू होगी ये परंपरा

कुरुक्षेत्र में धर्मनगरी में वामन द्वादशी पर मेला 25 साल बाद मेला लगेगा। दो दिवसीय उत्सव को लेकर धर्मनगरी सज गई है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और श्रीब्राह्मण एवं तीर्थाेद्धार सभा ने सन्निहित सरोवर पर सब तैयारियां पूरी कर ली हैं।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:39 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:13 AM (IST)
Kurukshetra में 25 साल बाद लग रहा वामन द्वादशी मेला होगा भव्‍य, शुरू होगी ये परंपरा
धर्मनगरी में वामन द्वादशी पर मेला 25 साल बाद लगेगा।

 कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र धर्मनगरी में वामन द्वादशी पर मेला 25 साल बाद आज लगेगा। दो दिवसीय उत्सव को लेकर धर्मनगरी सज गई है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और श्रीब्राह्मण एवं तीर्थाेद्धार सभा ने सन्निहित सरोवर पर सब तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय वामन द्वादशी मेले के गवाह बनेंगे। वे यहां पहले दिन वामन भगवान की पालकी का पूजन करेंगे। इस बार मेले में धर्मनगरी के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ रहा है। सन्निहित सरोवर पर सांध्यकालीन आरती शुरू की जाएगी। इसके बाद हर रोज सांध्यकालीन आरती की जाएगी।

हवन यज्ञ और पूजा अर्चना जैसे कार्यक्रम होंगे

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुभव मेहता ने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और शहर की धार्मिक और समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से सन्निहित सरोवर पर 16 व 17 सितंबर को दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रये मुख्यातिथि होंगे। इसमें हिंडौला कार्यक्रम होगा और इससे पहले हवन यज्ञ और पूजा अर्चना जैसे कार्यक्रम होंगे।

मुख्यातिथि राज्यपाल बंडारु दत्तात्रये 16 सितंबर को दोपहर बाद 2:50 बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेंगे। इससे पहले राज्यपाल गीता ज्ञान संस्थानम केंद्र में करीब दो बजे जीओ गीता लाइब्रेरी का उद्घाटन कर जीओ गीता संग्रहालय का अवलोकन करेंगे। इससे पहले 16 सितंबर को प्रात: नौ बजे वामन पुराण कथा सन्निहित सरोवर पर शुरू की जाएगी। 17 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं विशेष सहयोग होगा। शोभायात्रा दोपहर 2.30 बजे दुखभंजन मंदिर से चलकर गीता स्कूल मार्किट से आर्य समाज मार्किट 17 सेक्टर से होते हुए आंबेडकर चौक से सीकरी चौंक से होते हुए कच्चे घेर से वापस सनिहित सरोवर पर पहुंचेगी। यहां पर वामन भगवान को हिंडोला में नोका विहार करवाया जाएगा।

कुश्ती और कबड़्डी होगी आकर्षण का केंद्र

वामन द्वादशी मेला-2021 के बैनर तले कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में वामन कुमार और वामन केसरी कुश्ती दंगल और कबड्डी नेशनल स्टाइल ओपन का आयोजन किया जाएगा। दंगल में पांच श्रेणी की कुश्तियां होंगी। वामन द्वादशी मेले के अवसर पर थीम पार्क में इस बार कबड्डी नेशनल स्टाइल पुरुष ओपन की स्पर्धा होगी। इस खेल में एक टीम के 10 सदस्य भाग लेंगे। सभी प्रतियोगिताएं भारतीय कुश्ती संघ और भारतीय कबड्डी संघ के नियमानुसार होगी। उ

इनका रहेगा सहयोग

केडीबी के सीईओ ने बताया कि वामन द्वादशी मेले में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के साथ-साथ जीओ गीता, श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्घार सभा, श्री कृष्ण कृपा परिवार, शिवरात्रि सेवा मंडल, श्री शिव शक्ति सेवा मंडल, श्री स्थाणु सेवा मंडल, श्री खाटु श्याम परिवार सेवा समिति, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत थानेसर, श्री जयराम विद्यापीठ, श्री सनातन धर्म गऊशाला, श्री शिरड़ी साई सेवा संघ, इस्काान, लायंस क्लब, फीनिक्स क्लब, रोटरी क्लब, रेडीमेड गारमेंटस एसोसिऐशन कुरुक्षेत्र, वात्सलय वाटिका, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद आदि धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं अपना सहयोग करेंगी।

chat bot
आपका साथी