आर्य कालेज की ज्योति ने कुवि की मेरिट सूची में पाया छठा स्थान

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से बीकाम एप्लिकेशन व बीकाम वोकेशनल चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आर्य पीजी कालेज के पांच विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 06:13 PM (IST)
आर्य कालेज की ज्योति ने कुवि की मेरिट सूची में पाया छठा स्थान
आर्य कालेज की ज्योति ने कुवि की मेरिट सूची में पाया छठा स्थान

जागरण संवाददाता, पानीपत : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से बीकाम एप्लिकेशन व बीकाम वोकेशनल चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। आर्य पीजी कालेज के पांच विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया। कालेज के प्राचार्य डा. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कालेज के पांच विद्यार्थियों ने टाप टेन मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। जोकि हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि कि मेरिट सूची में ज्योति ने 556 अंक पाकर छठा, विधि देशवाल ने 555 अंक लेकर सातवां, 554 अंक लेकर रीतिका व रोहित गुप्ता ने संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया। वहीं बीकाम वोकेशनल की छात्रा रश्मि ने 523 अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि ये स्टाफ व विद्यार्थियों की मेहनत का नतीजा है। प्राचार्य ने कामर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मधु गाबा व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर प्रो. मीनाक्षी चौधरी, प्रो. आस्था गुप्ता, प्रो. विवेक गुप्ता, प्रो. राजेश गर्ग, मनीषा ढूढेजा, प्रेरणा बजाज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी