जेबीएम को कचरा उठाने पर नहीं देंगे शुल्क

बाजारों में समस्या को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल समिति की बैठक हुई। समिति के प्रधान राजेश सूरी ने अध्यक्षता की। सबसे बड़ा मुद्दा शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर रहा। सूरी ने कहा कि शहरवासी पहले ही निगम के माध्यम से बहुत पैसा दे रहे हैं। उसके बावजूद जेबीएम कंपनी प्रत्येक घर और दुकान से 50 रुपये की अतिरिक्त वसूली चाहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 08:53 AM (IST)
जेबीएम को कचरा उठाने पर नहीं देंगे शुल्क
जेबीएम को कचरा उठाने पर नहीं देंगे शुल्क

जासं, पानीपत : बाजारों में समस्या को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल समिति की बैठक हुई। समिति के प्रधान राजेश सूरी ने अध्यक्षता की। सबसे बड़ा मुद्दा शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर रहा। सूरी ने कहा कि शहरवासी पहले ही निगम के माध्यम से बहुत पैसा दे रहे हैं। उसके बावजूद जेबीएम कंपनी प्रत्येक घर और दुकान से 50 रुपये की अतिरिक्त वसूली चाहती है। वे आज भी उन्हीं पुरानी व्यवस्था का समर्थन करते हैं। कंपनी को किसी तरह का चार्ज नहीं दिया जाएगा। बैठक में समिति के महामंत्री अशोक सलूजा, सुरेश बवेजा, इंद्रजीत कथूरिया, विशाल वर्मा, कृष्ण अग्रवाल, दर्शन बवेजा, दिनेश नायक, राजेश भांबरी, हरबंस खुराना, संजय बतरा, नितिन मनोहर नागपाल, मदन लाल बरेजा, मोहिदर सिंह जुनेजा, कुलदीप जैन एवं मिटू सचदेवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी