जोगेंद्र नरूला बने पानीपत हैंडलूम एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान

एसडी कालेज रोड बाजार की पानीपत हैंडलूम एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में बाजार में रुके हुए विकास कार्यों को करवाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:50 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:50 AM (IST)
जोगेंद्र नरूला बने पानीपत हैंडलूम एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान
जोगेंद्र नरूला बने पानीपत हैंडलूम एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रधान

जागर संवाददाता, पानीपत : एसडी कालेज रोड बाजार की पानीपत हैंडलूम एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में बाजार में रुके हुए विकास कार्यों को करवाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बाजार की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने व संगठित होकर कार्य करने के लिए एसोसिएशन का कार्यकारिणी का गठन करने पर सहमति हुई। सर्व सम्मति से जोगेंद्र नरूला को प्रधान चुन लिया गया। एसोसिएशन के कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुनी गई।

मार्गदर्शक : हरदयाल सरदाना, चुनी लाल नारंग, किशोर बत्रा, गोपी बांगा को चुना गया। वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र अरोड़ा, उपप्रधान गुरमीत सिंह दुआ, सचिव सोनू सरदाना, सह सचिव सुमित कटारिया, कैशियर पूरन सिंह कालड़ा, सह कैशियर ललित वधवा, प्रवक्ता मनोज चुघ, राजू अरोड़ा चुने गए।

एसोसिएशन की वरिष्ठ कार्यकारिणी में इन लोगों को किया शामिल

वरिष्ठ कार्यकारिणी में गोवर्धन वधवा, मुकेश नारंग, अनिल नंदा, बलदेव राज नंदा, नारायण दास गोगिया को शामिल किया गया। कार्यकारिणी सदस्य जोगेंद्र दुआ, दीपक नंदा, मनोज परुथी, दीपक सचदेवा, सतीश राम देव, प्रेम चावला, राजीव बरेजा, बाबूलाल तपड़िया, दर्शन सिंह, इशु माटा, गुर बचन सिंह खुराना, सतीश सचदेवा व अजय आनंद को चुना गया।

पिछले तीन वर्षों से हैंडलूम एसोसिएशन एसडी कालेज रोड का चुनाव नहीं हुआ

पिछले तीन वर्षों से हैंडलूम मार्केट एसोसिएशन एसड़ी कालेज रोड का चुनाव नहीं हुआ था। अब यहां दो एसोसिएशन हो गई है। अमर भवन चौक हैंडलूम एसोसिएशन अलग से हैं। जिसका प्रतनिधित्व मदन बरेजा कर रहे हैं। कोरोना के कारण इस एसोसिएशन के मीटिग नहीं हुई है। जल्द ही इसकी मीटिग होगी। जिसमें चुनाव पर चर्चा होगी।

chat bot
आपका साथी