जेसीबी ने तोड़ी पेयजल सप्लाई लाइन, मकान में आई दरार, ठेकेदार भागा

गोहाना रोड फोरलेन प्रोजेक्ट पर घमासान जारी है। शनिवार को गोहाना रोड पुल पार के दुकानदारों व ठेकेदार के बीच जमकर कहासुनी हुई। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार कहने के बाद भी गलत तरीके से नालों की खुदाई कर रहा है। दुकानों व घरों की दीवारों में दरार आ गई। पेयजल सप्लाई लाइन भी टूट गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:12 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:12 AM (IST)
जेसीबी ने तोड़ी पेयजल सप्लाई लाइन, मकान में आई दरार, ठेकेदार भागा
जेसीबी ने तोड़ी पेयजल सप्लाई लाइन, मकान में आई दरार, ठेकेदार भागा

जागरण संवाददाता, पानीपत : गोहाना रोड फोरलेन प्रोजेक्ट पर घमासान जारी है। शनिवार को गोहाना रोड पुल पार के दुकानदारों व ठेकेदार के बीच जमकर कहासुनी हुई। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार कहने के बाद भी गलत तरीके से नालों की खुदाई कर रहा है। दुकानों व घरों की दीवारों में दरार आ गई। पेयजल सप्लाई लाइन भी टूट गई। इसके कारण दुकानों के आगे जलभराव हो गया। दुकानदारों ने ठेकेदार का विरोध किया तो ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया। फिर थोड़ी ही देर में जेसीबी वापस लगाकर सड़क किनारे खड़ी कर दी।

ठेकेदार व दुकानदारों के बीच मामला बढ़ता देख दुकानदारों ने पुलिस को फोन कर सूचित किया। पुलिस मौके पर तो नहीं पहुंची, लेकिन फोन से पुलिस ने दुकानदारों से लिखित में शिकायत देने को कहा गया है। अब दुकानदार रविवार को बड़े आंदोलन का फैसला लेंगे। ठेकेदार द्वारा दुकानों के बाहर लगे दो पेड़ को भी तोड़ दिया गया। इसकी शिकायत दुकानदारों ने मौके पर वन मंडल अधिकारी को भी की। सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की जाएगी। सांसद से मिले दुकानदार

पुल पार के दुकानदार नवीन रोहिला, भंवर सिंह, प्रमोद, संदीप लोग शनिवार को सांसद संजय भाटिया से मिलने पहुंचे। दुकानदारों ने एक ही मांग रखी की नालों को दुकानों से दो फीट की दूरी पर बनाया जाए। इस पर सांसद ने कहा कि अभी अधिकारियों से बात चल रही है। आगे क्या..

दुकानदारों ने कहा कि अगर नाले खोदने से कोई भी नुकसान हुआ तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। आगे कोर्ट का सहारा लिया जाएगा। अभी तक ठेकेदार अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। इससे दुकानदारों में रोष बना हुआ है। पुलिस को की हैं शिकायत

गोहाना रोड निवासी प्रदीप कुमार ने जागरण से बातचीत में बताया कि ठेकेदार गलत तरीके से नालों की खुदाई कर रहे है। उससे बात की तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी की काम ऐसे ही होगा। इस पर पुलिस को फोन कर शिकायत दी गई है। आठ मरला थाने की पुलिस प्रशासन ने लिखित में शिकायत मांगी है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। काफी बदहाल हो चुका है गोहाना रोड

गोहाना रोड निवासी अमित सिगला ने जागरण से बातचीत में बताया कि गोहाना रोड काफी बदहाल हो चुका है। इसमें विधायक व सांसद ने आश्वासन दिया, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हो सका। रविवार को रणनीति बनाकर ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत करेंगे। अधिकारी अपने हिसाब से कर रहे काम

विधायक प्रमोद विज ने जागरण से बातचीत बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। गोहाना रोड पर अधिकारी अपने हिसाब से काम कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी