हरियाणा आइटीआइ में पहली मेरिट लिस्ट का शेड्यूल खत्म, 18 को जारी होगी खाली सीटों की सूची

हरियाणा के राजकीय और प्राइवेट आइटीआइ में 13 अक्टूबर को पहली मेरिट जारी हुई! लिस्ट के तहत दस्तावेज जांच करवाने और फीस भरने का शेड्यूल शनिवार। अब विद्यार्थी 18 से 20 अक्टूबर तक बदल सकेंगे आनलाइन आवेदन में कोर्स।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:55 PM (IST)
हरियाणा आइटीआइ में पहली मेरिट लिस्ट का शेड्यूल खत्म, 18 को जारी होगी खाली सीटों की सूची
आइटीआइ का पहली मेरिट लिस्‍ट का शेड्यूल खत्‍म हो गया।

कैथल, जागरण संवाददाता। राजकीय और प्राइवेट आइटीआइ में 13 अक्टूबर को जारी हुई पहली मेरिट लिस्ट के तहत दस्तावेज जांच करवाने और फीस भरने का शेड्यूल शनिवार को संपन्न हो गया। शनिवार को आखिरी दिन होने के कारण संस्थानों में विद्यार्थियों की भीड़ रही। अब 18 अक्टूबर को सभी संस्थानों की खाली सीटों की सूची आनलाइन पोर्टल पर देखी जा सकेगी। इसके साथ ही दाखिला लेने से वंचित रहे विद्यार्थी 18 से 20 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन में कोर्स और आइटीआइ का चयन कर सकेंगे। कैथल की राजकीय आइटीआइ में वर्ग अनुदेशक गुरांदत्ता और अधीक्षक सोहन लाल के मार्गदर्शन में कमेटी पूर्ण निष्ठा से दाखिला पर जुटी है।

करीब 30 प्रतिशत सीटों पर ही हुआ दाखिला

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से 13 अक्टूबर को जारी की गई मेरिट लिस्ट में करीब 60 प्रतिशत सीट अलाट की गई थी। विद्यार्थियों को मनपसंद कोर्स और संस्थान न मिलने के कारण विद्यार्थियों ने करीब 30 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिला लिया। हालांकि विभाग द्वारा विद्यार्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भी सूचित कर दिया था।

जिले भर में चल रहे हैं करीब 35 कोर्स

जिले में चलाए जा रहे नौ राजकीय और 10 प्राइवेट आइटीआइ में विभिन्न तरह के करीब 35 कोर्स चलाए जा रहे हैं। हर बार की भांति इस बार भी इलेक्ट्रिशियन कोर्स का जादू विद्यार्थियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आइटीआइ के सभी कोर्सों की अपनी-अपनी महता है, लेकिन इसके बावजूद सभी विद्यार्थी इलेक्ट्रिशियन में ही दाखिला चाह रहे हैं।

पेड सीट पर हो सकता है दाखिला

जिन विद्यार्थियों के दसवीं में नंबर कुछ कम हैं वे विद्यार्थी आइटीआइ की पेड सीटों पर आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सों पर विद्यार्थियों को 600 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त फीस का भुगतान करना पड़ता है। इन सीटों पर दाखिला आसानी से होने की उम्मीद बताई जा रही है।

अब इस तरह से रहेगा आगामी शेड्यूल

- खाली सीट की होगी अलाटमेंट 18 अक्टूबर

- कोर्स और आइटीआइ आनलाइन फेरबदल करने के लिए खोला जाएगा पोर्टल 18 से 20 अक्टूबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 22 अक्टूबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वेरिफिकेशन 22 से 24 अक्टूबर

- दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 22 से 26 अक्टूबर

- खाली सीट की होगी अलाटमेंट 28 अक्टूबर

- आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल 28 व 29 अक्टूबर

- तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि दो नवंबर

- तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वेरिफिकेशन दो से छह नवंबर

- तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस दो से आठ नवंबर

- खाली सीट की होगी अलाटमेंट 10 नवंबर

- कोर्स व आइटीआइ में बदलाव के लिए खोला जाएगा पोर्टल 10 से 12 नवंबर

- चौथी मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 15 नवंबर

- चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वेरिफिकेशन 15 से 17 नवंबर

- चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 15 से 18 नवंबर

आइटीआइ कैथल के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट का शेड्यूल समाप्त हो गया है। अब दूसरी लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी होगी। विद्यार्थी 26 अक्टूबर तक अपनी सीट कंफर्म कर सकेंगे। दूसरी मेरिट लिस्ट में भाग लेने के लिए विद्यार्थी अपने आनलाइन आवेदन में कोर्स और आइटीआइ का चयन 18 से 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी