ITI में पढ़ने का सपना साकार कर सकते हैं युवा, 194 सीट खाली, पढ़ें पूरी खबर

अंबाला की दो आइटीआइ में सीट भी खाली पड़ी हैं। जहां अंबाला स्थित आइटीआइ में 117 सीट खाली पड़ी हैं वहीं भारांपुर आइटीआइ में 77 सीट खाली हैं। आइटीआइ की ओर से आन स्पाट काउंसलिंग के चलते दाखिला के लिए अंतिम अवसर दिया है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 03:30 PM (IST)
ITI में पढ़ने का सपना साकार कर सकते हैं युवा, 194 सीट खाली, पढ़ें पूरी खबर
अंबाला की 2 ITI में खाली है 194 सीटें।

अंबाला शहर, जागरण संवाददाता। जो युवा आइटीआइ में पढ़ने के सपने को साकार करने में सफल नहीं हो सके। उनके लिए आइटीआइ की ओर से एक ओर अंतिम अवसर दिया है। जिसमें युवा अपना करियर संवार सकते हैं। वहीं जिला की दो आइटीआइ में सीट भी खाली पड़ी हैं। जहां अंबाला स्थित आइटीआइ में 117 सीट खाली पड़ी हैं, वहीं भारांपुर आइटीआइ में 77 सीट खाली हैं। आइटीआइ की ओर से आन स्पाट काउंसलिंग के चलते दाखिला के लेने का अंतिम अवसर दिया है। इसमें 6 से 18 दिसंबर तक आनलाइन नए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। 13 से 19 तक हर सरकारी एवं प्राइवेट आइटीआइ में आन स्पाट दाखिला काउंसलिंग होगी। 13 से 19 तक सुबह 11 बजे पर प्राप्त किए जाएंगे। 

मेरिट के आधार पर मिलेगा दाखिला

आइटीआइ में एडमिशन मेरिट के आधार पर मिलेगी। 19 दिसंबर तक सुबह 11 बजे तक प्राप्त हुए एडमिट कार्डस के आधार पर मेरिट सूची तैयार करने के उपरांत मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा। मेरिट सूची अभी तक आवेदन कर चुके सभी आवेदकों के एडमिट कार्ड एवं 6 से 18 दिसंबर तक आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड्स को मिलाकर संयुक्त मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसी मेरिट सूची के आधार पर दाखिला किया जाएगा। आन स्पाट दाखिला काउंसलिंग में किसी प्रकार का कोई आरक्षण लागू नहीं होगा।

अंबाला शहर आइटीआइ में खाली सीट

कारपेंटर एनसीवीटी - 41

फाउंडरीमैने ड्यूल एनसीवीटी - 18

लिथो आफसेट मशीन माइंडर एससीवीटी - 18

फाउंडरीमैन एनसीवीटी - 12

सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल एससीवीटी - 10

प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर ड्यूल एनसीवीटी - 4

प्लंबर एनसीवीटी - 4

प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर एनसीवीटी - 3

इंस्ट्रूमेंट मशीन एनसीवीटी - 2

मैकेनिक कज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एप्लीकेशन एनसीवीटी -2

आर्किटेक्चरल ड्राटसमैन एससीवीटी - 2

ड्राटसमैन मैकेनिकल एनसीवीटी - 1

भारांपुर आइटीआइ में खाली सीट

ड्रेस मेकिंग 6

इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी सिस्टम -1

पेंटर जनरल - 5

प्लंबर एनसीवीटी - 20

शीट मेटल वर्कर एनसीवीटी - 23

वेल्डर ड्यूल - 7

वेल्डर एनसीवीटी - 3

कारपेंटर एससीवीटी - 13

chat bot
आपका साथी