कुराड़ में आइसोलेशन सेंटर तैयार

कुराड़ में पांच बेड का आइसोलेशन सेंटर बन गया है। इससे पहले गांव राणा माजरा में वार्ड तैयार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:50 AM (IST)
कुराड़ में आइसोलेशन सेंटर तैयार
कुराड़ में आइसोलेशन सेंटर तैयार

संस, सनौली : कुराड़ में पांच बेड का आइसोलेशन सेंटर बन गया है। इससे पहले गांव राणा माजरा, गढी बैसक, गांव सनौली खुर्द के राजकीय स्कूल में 35 बेड के सेंटर बनाए गए हैं। गांवों के सरकारी स्कूलों और चौपालों में सेंटर बन रहे हैं ताकि कोरोना आशंकित मरीजों को वहां रखा जा सके। यहां पर ऑक्सीजन गैस उपलब्ध होगी। बीडीपीओ सनौली खुर्द सुरेश कुमार की देखरेख में सनौली में काम चल रहा है। गांवों में मास्क वितरित किए

सनौली खुर्द में कोरोना से बचाव को लेकर गांवों में बीडीपीओ सुरेश कुमार, पंचायत अफिसर एसईपीओ नीटू कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार ने मास्क वितरित किए। सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। सभी गलियों, सार्वजनिक जगहों पर छिड़काव हो रहा है। सुरेश कुमार ने कहा कि मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।

घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

रिशपुर, गोयला में सीएचसी बापौली के इंचार्ज डा.सोमबीर, स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार ने टीम सहित दौरा किया। गांव के लोगों को कोरोना से बचाव बारे जागरूक किया। सीएचसी बापौली में वैक्सीनेशन किया। कोविड-19 का टीकाकरण कैंप में 127 को टीके लगाए गए। 84 लोगों के सैंपल लिए गए। पानीपत शहर से 16 किलोमीटर दूर वैक्सीनेशन

लोगों को नजदीक ही सेंटर नहीं मिलने के कारण दूर जाकर कोरोना टीका लगवाना पड़ रहा है। पानीपत निवासी महिला संतोष ने बताया कि सीएचसी बापौली में पानीपत शहर से 16 किलोमीटर दूर पहुंच कर उन्होंने वैक्सीन लगवाई है। पानीपत के सरकारी अस्पताल में अधिक भीड़ होने के साथ-साथ पानीपत शहर के आसपास के सभी स्लॉट बुक होने पर उन्हें शहर से दूर गांव बापौली आना पड़ा। पानीपत निवासी महिला सुमन ने बताया कि उन्होंने पानीपत शहर से दूर सीएचसी सरकारी अस्पताल गांव बापौली में वैक्सीन लगवाई है।

chat bot
आपका साथी