आर्य ग‌र्ल्स स्कूल से एकत्र की 197 इको ब्रिक्स

जीटी रोड स्थित आर्य ग‌र्ल्स स्कूल में इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन व मेयर अवनीत कौर द्वारा सयुंक्त रूप से शुरू की गई पानीपत पर्यावरण योद्धा मुहिम के अंतर्गत तीसरी इको ब्रिक्स संग्रह के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:38 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:38 AM (IST)
आर्य ग‌र्ल्स स्कूल से एकत्र की 197 इको ब्रिक्स
आर्य ग‌र्ल्स स्कूल से एकत्र की 197 इको ब्रिक्स

पानीपत, विज्ञप्ति : जीटी रोड स्थित आर्य ग‌र्ल्स स्कूल में इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन व मेयर अवनीत कौर द्वारा सयुंक्त रूप से शुरू की गई पानीपत पर्यावरण योद्धा मुहिम के अंतर्गत तीसरी इको ब्रिक्स संग्रह के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की प्रधान रितिका गर्ग, उप प्रधान सोनू सिगला और आइएसओ रेनु गुप्ता उपस्थित रहीं। रितिका गर्ग ने बताया कि इस मुहिम में लोग बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए तैयार हैं। शिविर, अक्षय, तिआरा, महक, अक्षिता और शुभम वालंटियर के रुप में इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। आर्य ग‌र्ल्स स्कूल से छात्रों द्वारा बनाई गई 197 इको ब्रिक्स एकत्र की। विद्यालय की प्रिसिपल मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि विद्यालय इस मुहिम को सफल बनाने में आगे भी सहभागिता प्रदान करता रहेगा। चार्टर प्रेसिडेंट कंचन सागर ने बताया कि यह अभियान पानीपत की अलग पहचान बनाएगा।

chat bot
आपका साथी