झुग्गी में रहने वालों को खाद्य सामग्री बांटी

इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन और नारी कल्याण समिति ने सेक्टर 25 के हनुमान मंदिर और हाली पार्क की झुग्गी-झोपड़ियों में पांच क्विटल आटा साबुन और हल्दी के पैकेट बांटे। क्लब प्रधान रीतिका गर्ग और सचिव प्रियंका दुआ ने यह जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 05:48 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 05:48 AM (IST)
झुग्गी में रहने वालों को खाद्य सामग्री बांटी
झुग्गी में रहने वालों को खाद्य सामग्री बांटी

पानीपत, विज्ञप्ति : इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन और नारी कल्याण समिति ने सेक्टर 25 के हनुमान मंदिर और हाली पार्क की झुग्गी-झोपड़ियों में पांच क्विटल आटा, साबुन और हल्दी के पैकेट बांटे। क्लब प्रधान रीतिका गर्ग और सचिव प्रियंका दुआ ने यह जानकारी दी। कंचन सागर ने बताया कि स्व. पिता चरण जीत लाल मल्होत्रा की 11वीं पुण्यतिथि पर खाद्य सामग्री वितरित की। छोटे भाई जतिन मल्होत्रा और भतीजा राघव मल्होत्रा उनके साथ रहे। नारी कल्याण समिति की पूर्व प्रधान सरोज आहूजा ने कहा कि समिति की ओर से चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी