आपके काम की खबर, आयुष्मान योजना को गति देने के लिए मुहल्लों में पहुंचेंगे प्रचार रथ, नंबर भी जानिये

प्रधानमंत्री के सपने को साकार करती आयुष्‍मान योजना को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना के लिए हरियाणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने पहल की है। अब आयुष्‍मान भारत योजना के लिए मुहल्‍ले-मुहल्‍ले में प्रचार रथ जाएगा। इसके अलावा केवाईसी फ्री होगी।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:59 AM (IST)
आपके काम की खबर, आयुष्मान योजना को गति देने के लिए मुहल्लों में पहुंचेंगे प्रचार रथ, नंबर भी जानिये
प्रधानमंत्री आयुष्‍मान भारत योजना के लिए हरियाणा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की पहल।

पानीपत, जेएनएन। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (पीएमजेएवाइ) को पंख और गोल्डन कार्ड को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रचार रथ(ई-रिक्शा) सड़कों पर उतार दिए हैं। सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने पांच ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

इसी के साथ आयुष्मान आपके द्वार अभियान भी शुरू हो गया है। आयुष्मान भारत योजना के पात्रों द्वारा गोल्डन कार्ड नहीं बनवाने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। ग्रामीण क्षेत्र के पात्रों की तुलना में शहरी पात्र काफी फिसड़्डी हैं। सिविल सर्जन ने प्रचार रिक्शा को झंडी दिखाने के बाद कहा कि टीमें पात्रों के घर पहुंचेंगी और फ्री केवाइसी करेंगी। अब तक इस कार्य के 30 रुपये फीस ली जाती थी।

प्‍लास्टिक का गोल्‍डन कार्ड

आधार कार्ड की तरह प्लास्टिक का गोल्डन कार्ड अब डाक के जरिए पात्रों के घर पहुंचेगा। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डा. नवीन सुनेजा, डा. मनीष पासी, जिला सूचना प्रबंधक सोहन सिंह ग्रोवर मौजूद रहे।

यह है अब तक की स्थिति

आयुष्मान भारत योजना के जिला में 75 हजार 392 पात्र परिवार हैं। इनके तीन लाख 71 हजार 879 सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनने हैं।अभी तक एक लाख 10 हजार 625 (29.74 फीसद)के कार्ड ही बने हैं। कुल 9989 मरीज 12 करोड़ रुपये से अधिक का निश्शुल्क इलाज ले चुके हैं।

वाट्सएप नंबर किया जारी

स्वास्थ्य विभाग ने वाट्सएप नंबर 9354231431 जारी किया है। कोई भी व्यक्ति अपने गांव-क्षेत्र के पात्रों की सूची इस नंबर पर मैसेज-कॉल कर प्राप्त कर सकता है।

कॉल सेंटर भी बनाए :

योजना के जिला प्रबंधक सोहन सिंह ग्रोवर ने बताया कि 15 सक्षम युवाओं को कॉल सेंटर में लगाया गया है। ये योजना के पात्रों को कॉल कर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पैनल वाले 28 अस्पतालों ने गांव गोद दिए हैं, साथ में शहर के पात्रों को भी कवर करेंगे।

पैनल के अस्पतालों ने लिए गांव गोद

रेनबो अस्पताल, पार्क अस्पताल, मल्होत्रा अस्पताल, जतिंद्रा अस्पताल, एनसी मेडिकल कालेज, मदान अस्पताल, सिग्नेस महाराजा अस्पताल, जीसी गुप्ता अस्पताल, आइबीएम हास्पिटल, गुप्ता आई अस्पताल, प्रेम अस्पताल, देव आई केयर, पवनांजलि अस्पताल, आनंद अस्पताल, आयुष्मान भव, ग्लेक्सी अस्पताल, बजाज आई सेंटर, दिशा चिल्ड्रन अस्पताल, रविंद्रा अस्पताल, पाहूजा हास्पिटल, सुनील गुप्ता हास्पिटल, आरएम आनंद अस्पताल, एपेक्स अस्पताल, साईं प्रसन्न मेडि सेंटर, शोभित अस्पताल, एआर मित्तल हास्पिटल और सिविल अस्पताल पानीपत।

chat bot
आपका साथी