जानिये, आज 5 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट

पानीपत में आज होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानिये। साथ ही बिजली कटों के बारे में भी पढि़ए। सेक्‍टर 13-17 में योग शिविर फि‍र से शुरू हो गया है। इसके साथ ही एनएफएल और रिफाइनरी में सुरक्षा सप्‍ताह मनाया जा रहा है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:55 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:55 AM (IST)
जानिये, आज 5 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कब लगेंगे बिजली कट
5 मार्च को शहर में क्‍या कार्यक्रम।

पानीपत, जेएनएन। बिजली निगम की ओर से एम एंड पी टीम द्वारा वार्षिक आडिट किया जाना है। इसको लेकर शुक्रवार को पानीपत सर्कल में 132 केवी सब स्टेशन चंदौली व पीटीपीएस से चलने वाले दर्जनों फीडरों पर घंटों बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

कहां कहां प्रभावित होगी सप्लाई

1-132 केवी सब स्टेशन पीटीपीएस से चलने वाले 11 केवी कालखा डीएस व सुताना एपी फीडर की सप्लाई सुबह दस से शाम छह बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

2-132 केवी सब स्टेशन चंदौली से 11 केवी पलेहड़ी डीएस, खोतपुर डीएस, विजय नगर अर्बन, पेप्सी व कौशल्या फीडर की सप्लाई सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े ग्यारह बजे तक बंद रहेगी।

3-132 केवी सब स्टेशन चंदौली से 33 केवी व 33 केवी सेक्टर 13-17 सब स्टेशन कुटानी की सप्लाई दोपहर साढ़े ग्यारह से डेढ़ बजे तक बंद रहेगी। इससे 11 केवी राजाखेड़ी एपी, कुटानी रोड एपी, गंगा, जगन्नाथ, विश्वकर्मा, देवी मंदिर, सरस्वती, आरके, मोहाली, भैंसवाल, सब्जी मंडी, फतेहपुरी, तहसील कैंप, अंसल, सेक्टर 13-17, सेक्टर-18 व सेक्टर-6 की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

4-132 केवी चंदौली से चलने वाले 11 केवी बाबरपुर, अर्बन, पेप्सीको, अन्नपूर्णा, चंदौली, गढ़ सरनाई, जीएस स्पीनिंग, जेपी हैचरी फीडर की सप्लाई दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक बंद रहेगी।

5-132 केवी चंदौली से चलने वाले 11 केवी बाबरपुर डीएस, रजापुर, टीना, न्यू अनाज मंडी, कचरौली व बड़ौली फीडर की सप्लाई दोपहर साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक बंद रहेगी।

धरना

कृषि कानून के विरोध में धरना टोल प्लाजा पर सुबह नौ बजे से

योग शिविर

देवी मंदिर में योग शिविर, सुबह सात बजे से शुरू होगा

टीकाकरण

सिविल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण, सुबह नौ बजे से

सुरक्षा सप्‍ताह

एनएफएल में सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम, सुबह नौ बजे से

परिवार पहचानपत्र

विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में परिवार पहचानपत्र संबंधी निशुल्क कार्य, सुबह दस बजे से

पतंजलि की योगाभ्यास क्लास

मौसम में  बदलाव को देखते हुए 1 मार्च से सेक्टर 13-17 के हुडा पार्क में कक्षाएं लगानी शुरू कर दी हैं। योग साधक वीरवार को योगिक जोगिंग, सूर्य नमस्कार, उत्तानपादासन, मर्कटासन, भुजंगासन, सेतुबंध आसन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शलभासन धनुरासन अभ्यास करते दिखे। प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, उज्जैय, अनुलोम विलोम और भ्रामरी का अभ्यास कराया गया। अरोड़ा ने बताया कि सुबह योग करने से शरीर का प्रत्येक अंग हष्ट-पुष्ट होता है। खून में नसों का सर्कुलेशन तेज होता है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्‍बा, हर कोई कर रहा सलाम

यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा

chat bot
आपका साथी