जानिये, आज 27 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट

जनरल मेंटीनेंस व जगमग योजना का होगा कार्य आठ घंटे तक लगेंगे कट। आज अमर भवन चौक पर गुरु रविदास जयंती पर सत्‍संग होगा। ददलाना में बिजली निगम का दरबार भी लगेगा। इसके लिए अन्‍य कार्यक्रमों की जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:12 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:12 AM (IST)
जानिये, आज 27 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट
पानीपत मेें बिजली कट और कार्यक्रमोंं की जानकारी।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत सर्कल के इसराना, सिटी, समालखा, सब अर्बन, सनौली रोड, बिहोली सब डिवीजन में जनरल मेंटीनेंस व जगमग योजना कार्य के चलते दर्जनों फीडरों पर घंटों बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

ऐसे रहेंगे बिजली कट

1-132 केवी सब स्टेशन पानीपत से चलने वाले 11 केवी फीडर सिटी वन की सप्लाई सुबह साढ़े दस से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। इससे गोहाना मोड़, महाजन गली, इंसार बाजार, अमर भवन चौक, सलारगंज गेट, वीर पतंग वाली गली, हैदराबादी अस्पताल प्रभावित होंगे।

132 केवी सब स्टेशन पीटीपीएस से चलने वाले 11 केवी फीडर कालखा डीएस, सुताना एपी पर जनरल मेंटीनेंस व जगमग योजना कार्य के चलते सप्लाई सुबह दस से शाम छह बजे तक बाधित रहेगी।

2-समालखा सब डिवीजन में 11 केवी नारायणा आरडीएस सुबह दस से दोपहर दो बजे, बिहोली से 11 केवी मछरौली एपी फीडर सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक और छाजपुर से 11 केवी मोहाली आरडीएस सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

3-सब अर्बन सब डिवीजन में 11 केवी सिंगपुरा आरडीएस दोपहर ग्यारह से तीन बजे तक, मतलौडा में 11 केवी लोहारी आरडीएस सुबह दस से शाम पांच बजे तक और इसराना में 11 केवी पलड़ी आरडीएस पर दोपहर ग्यारह से तीन बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।

4-सिटी सब डिवीजन में 11 केवी जगन्नाथ अर्बन फीडर पर दोपहर ग्यारह से शाम चार बजे, सनौली रोड में 11 केवी सेक्टर 29-पार्ट वन अर्बन पर दोपहर ग्यारह से तीन बजे, सनौली रोड 11 केवी ईटीपी इंडस्ट्री फीडर दोपहर ग्यारह से तीन बजे और माडल टाउन में 11 केवी बिंझौल एपी फीडर दोपहर ग्यारह से तीन बजे तक बंद रहेगा।

5-132 केवी सब स्टेशन छाजपुर से 33 केवी बापौली व 33 केवी जलालपुर की सप्लाई सुबह नौ से दोपहर ग्यारह बजे तक बंद रहेगी।

6-132 केवी सब स्टेशन इसराना से चलने वाले 11 केवी फीडर अर्मिन, फ्यूचर ईको, मांडी आरडीएस व एनसी कालेज की सप्लाई सुबह दस से ग्यारह बजे तक बाधित होगी।

7-132 केवी सब स्टेशन इसराना से चलने वाले 33 केवी इसराना व 33 केवी सब स्टेशन ग्रीसम की सप्लाई दोपहर 11 से 12 बजे तक बंद रहेगी।

योग शिविर

देवी मंदिर में योग शिविर, सुबह सात बजे

धरना

कृषि कानून के विरोध में धरना टोल प्लाजा पर सुबह नौ बजे से

सत्‍संग

अमर भवन चौक पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा सत्संग, सुबह दस बजे से

प्रापर्टी टैक्‍स रिकवरी कैंप

सनौली रोड पर सब्जी मंडी में स्थित सीनियर सिटीजन सेंटर में प्रापर्टी टैक्स रिकवरी कैंप लगाया जाएगा, सुबह दस बजे से

खुला दरबार

ददलाना में बिजली निगम का खुला दरबार, सुबह दस बजे से

chat bot
आपका साथी