जानिये, आज पानीपत में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट

आज पानीपत शहर में कई फीडरों पर बिजली कट लगेंगे। मरम्‍मत का काम किया जा रहा है। तीन घंटे तक घोषित कट झेलने होंगे। वहीं कृषि कानून विरोधी आंदोलन टोल प्‍लाजा पर अभी भी जारी है। आज कष्‍ट निवारण समिति की बैठक होनी थी उसे स्‍थगित कर दिया गया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:19 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:19 AM (IST)
जानिये, आज पानीपत में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट
आज शहर मेें कहां-कहां लगेंगे बिजली कट।

पानीपत, जेएनएन। बिजली निगम की तरफ से जनरल मेंटीनेंस का काम लगातार किया जा रहा है। शुक्रवार को भी उक्त काम के चलते फीडरों पर कई घंटों तक सप्लाई बाधित रहेगी। निगम द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 132 केवी सब स्टेशन इसराना से चलने वाला 33 केवी सब स्टेशन ग्रासीम दोपहर ग्यारह बजे से दो बजे तक बंद रहेगा। वहीं 132 केवी चंदौली सब स्टेशन से चलने वाला 11 केवी जेपी हैचरी फीडर की सप्लाई दोपहर ग्यारह से दो बजे तक बंद रहेगी। जबकि सेफ्टी परपज के चलते 11 केवी बबैल रोड एपी फीडर को भी बंद रखा जाएगा।

आज नहीं होगी बैठक

आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक होनी थी। वीरवार देर शाम को जिला प्रशासन ने संदेश डाल दिया कि अब इस बैठक  को स्थगित कर दिया गया है। बैठक में ग्राम योजना विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार (आइएएस) को पहुंचना था।

योग शिविर

देवी मंदिर में योग शिविर, सुबह सात बजे से। योग शिविर में अब लोगों की संख्या बढ़ रही है। मौसम गर्म हो रहा है।

धरना

कृषि कानून के विरोध में धरना टोल प्लाजा पर सुबह नौ बजे से। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। उग्राखेड़ी से बिंटु मलिक से लेकर कामरेड सुनील दत्त सक्रिय हैं। साथ ही में लंगर भी लगाया जा रहा है।

बैठक

कोविड पर सिविल अस्पताल में बैठक सुबह 10 बजे

प्रशिक्षण शिविर

स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डाइट में विशेष प्रशिक्षण शिविर सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक

राजयोग शिविर

सेक्टर-12 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ओमशांति भवन में ज्ञान-गंगा कार्यक्रम शाम 5:30 बजे

chat bot
आपका साथी