जानिये, आज 24 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट

आज चैंबर आफ कामर्स की बैठक होगी। कार्यकारिणी के सदस्‍यों को बुलाया गया है। चैंबर के चुनाव पर चर्चा होगी। 31 मार्च को खत्‍म हो रहा है कार्यकाल। पहले ही एक साल बढ़ाया गया था। जगमग योजना और जनरल मेंटीनेंस के चलते कई फीडरों पर प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:47 AM (IST)
जानिये, आज 24 फरवरी को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे बिजली कट
पानीपत मेें आज होने वाले कार्यक्रम और बिजली कट।

पानीपत, जेएनएन। जगमग योजना और जनरल मेंटीनेंस के चलते पानीपत सर्कल के कई फीडरों पर बुधवार को घंटों तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसको लेकर निगम की तरफ से उपभोक्ताओं तक सूचना पहुंचा दी गई है। बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि लगातार मरम्मत का कार्य जरूरत के हिसाब से किया जा रहा है।

कहां कौनसा फीडर रहेगा प्रभावित

1-132 केवी सब स्टेशन उरलाना से 33 केवी नारा, 33 केवी अहर व 33 केवी सीक की सप्लाई सुबह नौ से दोपहर ग्यारह बजे तक बंद रहेगी। इससे 11 केवी नारा आरडीएस, बीआरजे हैचरी, आरएच हैचरी, अहर डीएस, प्रधान आरडीएस, छिछड़ाना आरडीएस, ईको ग्रीन, फ्यूचर ग्रीन, ग्रोवर टैक्स इंडस्ट्री, महावीर, पाथरी आरडीएस, मलिक हैचरी फीडर प्रभावित होंगे।

2-132 केवी सब स्टेशन नौल्था से 33 केवी दिवाना व 33 केवी नौल्था की सप्लाई सुबह नौ से दोपहर ग्यारह बजे तक जनरल मेंटीनेंस के चलते बंद रहेगी। इससे 11 केवी दिवाना आरडीएस, खलीला आरडीएस, किरण फार्म, अवंती, नौल्था आरडीएस, बुड़शाम आरडीएस, डिडवाड़ी आरडीएस, नवोदया स्कूल, हिमालया हैचरी, सन्नी एक्सपोर्ट, समीर चंद, विजय हैचरी की सप्लाई प्रभावित होगी।

3-132 केवी सब स्टेशन पीटीपीएस से 11 केवी मतलौडा एपी व ऊंटला आरडीएस की सप्लाई दोपहर ग्यारह से शाम पांच बजे तक मेरा गांव, जगमग गांव योजना के तहत कार्य के चलते बंद रहेगी।

4-132 केवी सब स्टेशन से 11 केवी कालखा आरडीएस व सुताना एपी की सप्लाई जगमग योजना के कार्य के चलते सुबह दस से शाम छह बजे तक बंद रहेगी।

5-400 केवी बीबीएमबी से चलने वाली 33 केवी सिवाह की लाइन दोपहर ग्यारह से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।

चैंबर आफ कामर्स की बैठक

जीटी रोड स्थित एक होटल में चैंबर आफ कामर्स की बैठक, शाम सात बजे। विनोद खंडेलवाल इस्‍तीफा देंगे। चैंबर की कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा करेगी।

योग शिविर

देवी मंदिर में योग शिविर

धरना

 सुबह सात बजे कृषि कानून के विरोध में धरना टोल प्लाजा पर सुबह नौ बजे से

कोविड पर बैठक

कोविड पर सिविल अस्पताल में बैठक सुबह 9 बजे

प्रशिक्षण शिविर

स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डाइट में विशेष प्रशिक्षण शिविर सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक

श्रीराम कथा

माडल टाउन स्थित श्रीराम मंदिर में भागवत कथा, साढ़े तीन बजे से

chat bot
आपका साथी