जानिये आज 10 अप्रैल को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे कट

जनरल मेंटीनेंस होगा दर्जन भर से ज्यादा फीडरों पर घंटों बंद रहेगी सप्लाई। आज राष्‍ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। दोनों पक्षों को सामने बैठाकर समझौता कराया जाएगा। इसके अलावा शहर में कहां-कहां क्‍या कार्यक्रम होना है इसकी भी जानकारी यहां है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:38 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:38 AM (IST)
जानिये आज 10 अप्रैल को शहर में क्‍या कार्यक्रम, कितने बजे लगेंगे कट
आज 11 अप्रैल को शहर में होने वाले कार्यक्रम।

पानीपत, जेएनएन। जनरल मेंटीनेंस के कारण शनिवार को पानीपत सर्कल के अंतर्गत आने वाले छाजपुर, समालखा, पानीपत आदि पावर हाउस से चलने वाले फीडरों पर घंटों बिजली सप्लाई बंद रहेगी। काम के चलते लगने वाले कटों को लेकर उपभोक्ताओं को भी मैसेज के जरिये अवगत कराया गया है।

कहां कहां प्रभावित रहेगी बिजली

1-132 केवी छाजपुर के ट्रांसफार्मर वन से चलने वाले 11 केवी हनुमान मंदिर अर्बन, राघव इंडिपेंडेंट, अमित, पदम व भाटिया इंडिपेंडेंट की सप्लाई जनरल मेंटीनेंस व हाट प्वाइंट के चलते सुबह नौ से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगी।

2-132 केवी छाजपुर के ट्रांसफार्मर टू से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन जलालपुर, बापौली, गोल्डन इंडिपेंडेंट, मित्तल इंडिपेंडेंट व अभिटैक्स से जुड़े 11 केवी सचदेवा, जिंदल, हैचरी, सैन मंदिर, रामा कृष्णा व कटारिया इंडिपेंडेंट फीडर की सप्लाई सुबह नौ से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगी।

3-132 केवी छाजपुर के ट्रांसफार्मर थ्री से चलने वाले 11 केवी काला अंब, सनौली नंबर वन, मित्तल इंडिपेंडेट व इंद्रजीत रेयान की सप्लाई सुबह नौ से दोपहर 11 बजे तक बाधित रहेगी।

4-132 केवी पानीपत से चलने वाले 11 केवी रेलवे रोड, जीटी रोड, अस्पताल, न्यू माडल टाउन व एमआइटीसी फीडर की सप्लाई सुबह आठ से दोपहर 11 बजे तक जनरल मेंटीनेंस के कारण बंद होगी।

5-132 केवी बेगा से चलने वाले 33 केवी सब स्टेशन हल्दाना की सप्लाई सुबह नौ से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगी। इससे 11 केवी पïट्टीकल्याणा डीएस, हल्दाना डीएस, माजरी एपी, हल्दाना एपी व खेड़ा एपी फीडर प्रभावित होंगे।

6-220 केवी समालखा से चलने वाले 33 केवी डिकाडला की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक जनरल मेंटीनेंस के कारण बाधित होगी। इससे 11 केवी एनएनएसएस, हैचरी, कृष्णा, डिकाडला डीएस व हथवाला डीएस फीडर प्रभावित होंगे।

7-33 केवी सब स्टेशन काबड़ी से चलने वाले 11 केवी जीटी रोड अर्बन फीडर की सप्लाई सुबह साढ़े दस से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

योग शिविर

देवी मंदिर में योग शिविर, सुबह 6 बजे से

राजयोग शिविर

हुडा सेक्टर-12 के ओमशांति भवन में राजयोग शिविर, सुबह 7:30 से

टीकाकरण

सिविल अस्पताल में कोविड टीकाकरण, सुबह 9 बजे

स्‍मार्ट मीटर

मॉडल टाउन के शांति नगर में स्मार्ट मीटर लगेंगे, सुबह 10 बजे से

राष्‍ट्रीय लोक अदालत

कोर्ट परिसर में राष्‍ट्रीय लोक अदालत, सुबह दस बजे से

वैक्‍सीन कैंप

वार्ड नौ स्थित हनुमान मंदिर में कोरोना वैक्‍सीन का विशेष कैंप, सुबह दस बजे से

जनपद सम्‍मेलन

आर्य वरिष्‍ठ माध्‍यमिक स्‍कूल में जनपद सम्‍मेलन, तीसरे पहर तीन बजे से

chat bot
आपका साथी