Vegetables Price Hike: महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट, दो गुणा हुए सब्जियों से लेकर फल के दाम

महंगाई की मार का असर सीधे रूप ये दिखने लगा है। पहले जो सब्जी और फल के दाम थे वह इन दिनों महंगाई के कारण दोगुने हो चुके है।आलू-प्याज के साथ हरी सब्जियों के दाम भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ गए हैं।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 09:17 AM (IST)
Vegetables Price Hike: महंगाई से बिगड़ा रसोई का बजट, दो गुणा हुए सब्जियों से लेकर फल के दाम
महंगाई ने बिगाड़ा लोगों की रसोई का बजट।

अंबाला, जागरण संवाददाता। देश में लगातार बढ़ रहे तेल दाम लोगों की जेब पर भारी पड़ते जा रहे हैं। जिसके चलते महंगाई की मार का असर सीधे रूप ये दिखने लगा है। पहले जो सब्जी और फल के दाम थे वह इन दिनों महंगाई के कारण दोगुने हो चुके है। शहर और छावनी के होलसेल सब्जी मंडी में एक सप्ताह पहले जो फल और सब्जियां थी उनके दाम अब दोगुणा अधिक हो चुके हैं। उम्मीद थी कि फलों और सब्जियों के दाम में कुछ गिरावट आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले एक हफ्ते में फलों और सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। थोक और फुटकर दोनों ही श्रेणी के दाम बढ़े होने से आमजन परेशान है। आलू-प्याज के साथ हरी सब्जियों के दाम भी लगभग डेढ़ गुना बढ़ गए हैं। वहीं, फलों के दाम भी बढ़े होने से यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहे हैं।

शनिवार को फुटकर सब्जी के रेट

आलू 15 से 20 रुपए, प्याज 40 रुपए, टमाटर 40 रुपए, हरी मिर्च 50 रुपए, कद्दू 30 रुपए, लौकी 30 रुपए, शिमला मिर्च 60 रुपए, करेला 50 रुपए, गोभी 50 रुपए, बैगनी 40 रुपए, अदरक 60 रुपए, मूली 20 रुपए, लहसुन 100 रुपए प्रति किलो के रेट से बिक।

एक सप्ताह पहले फुटकर सब्जी के रेट

आलू 15 रुपए, प्याज 20 रुपए, टमाटर 20 रुपए, हरी मिर्च 30 रुपए, कद्दू 20 रुपए, लौकी 10 रुपए, शिमला मिर्च 30 रुपए, करेला 20 रुपए, गोभी 60 रुपए, बैगनी 30 रुपए, अदरक 40 रुपए, मूली 10 रुपए, लहसुन 80 रुपए प्रति किलो के रेट से बिक रहा था।

शनिवार को फल के फुटकर रेट

सेब 80 से 140 रुपए, केला 50 से 70 रुपए, मौसंबी 70 से 100 रुपए , पपीता 60 से 100, अनार 80 से 120, अमरूद 30 से 40 प्रति किलो बिका। जबकि एक सप्ताह पहले इन्हीं फलों के दाम आधे से भी कम थे।

chat bot
आपका साथी