Railways News: रेलवे 32 और स्‍पेशल ट्रेनों को शुरू करेगा, हरियाणा व पंजाब को भी होगा फायदा

Indian Railways रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। भारतीय रेलवे ने 32 और ट्रेनों को फिर से पटरी पर उतारने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 18 जून से 1 जुलाई के बीच में शुरू की जाएंगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:33 AM (IST)
Railways News: रेलवे 32 और स्‍पेशल ट्रेनों को शुरू करेगा, हरियाणा व पंजाब को भी होगा फायदा
रेलवे 32 और स्‍पेशल ट्रेनें शुरू करेगा। (फाइल फोटो)

अंबाला, जेएनएन। Railways News: रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। रेलव लाकडाउन के चलते करीब डेढ़ माह से बंद ट्रेनों पटरी पर उतरने जा रही हैं। रेलवे 32 स्‍पेशल ट्रेनों को दोबारा शुरू करेगा। इससे यात्रियाें को काफी राहत मिलेगी। ये ट्रेनें 18 जून से 5 जुलाई के बीच शुरू होंगी। इनमें साप्‍ता‍हिक और प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के चलने से हरियाणा और पंजाब के रेल यात्रियों को फायदा होगा।

अंबाला के रास्ते आने-जाने वाली इन ट्रेनों का संचालन की शुरूआत रेलवे प्रशासन द्वारा 18 जून से की जा रही है। इनमें कुछ साप्ताहिक ट्रेनें हैं तो कुछ प्रतिदिन चलने वाली। रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों का सूची जारी कर दी गई। नियमित समय के अनुसार ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा कालका- शिमला के बीच बंद ट्रेनों का संचालन भी शुरू होने जा रहा है। कालका-शिमला के बीच भी डेली स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

इन ट्रेनों का होगा संचालन

04702- लालगढ़-अबोहर स्पेशल ट्रेन- 18 जून से। 04735 श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल-18 जून से। 04736 अंबाला-श्रीगंगानगर स्पेशल- 19 जून से। 04722 अबोहर-जोधपुर स्पेशल- 19 जून से।  सूरतगढ़-बठिंडा स्पेशल ट्रेन - 19 जून से। 09750 बठिंडा-सूरतगढ़ स्पेशल- 19 जून से। 04721 जोधपुर-बठिंडा स्पेशल- 19 जून से। 04701 बठिंडा-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन- 20 जून से चलेगी। 09415 अहमदाबाद श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वाया बठिंडा स्पेशल - 27 जून से। 09416 श्रीमाता-वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल- 29 जून से।

प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनें

02011 नई दिल्ली-कालका स्पेशल- 21 जून से। 02012 कालका-नई दिल्ली स्पेशल- 21 जून से। 04527 कालका शिमला स्‍पेशल- 21 जून से। 04528 शिमला कालका स्‍पेशल- 21 जून से। 04517 कालका-शिमला स्‍पेशल - 21 जून से। 04518 शिमला-कालका स्‍पेशल से - 21 जून से। 04505 कालका-शिमला स्‍पेशल- 21 जून से। 04506 शिमला कालका स्‍पेशल- 21 जून से। 02005 नई दिल्ली-कालका- 21 जून से। 02006 कालका-नई दिल्ली - 21 जून से। 04640 फिरोजपुर-मोहाली स्पेशल - 21 जून। 04639 मुहाली-फिरोजपुर स्पेशल- 21 जून से। 02046 चंडीगढ़- नई दिल्ली स्‍पेशल - 21 जून से। 02045 नई दिल्ली-चंडीगढ़ स्‍पेशल - 21 जून से। 02029 नई दिल्ली-अमृतसर स्‍पेशल - 21 जून से। 02030 अमृतसर-नई दिल्ली स्‍पेशल - 21 जून से। 02462 श्रीशक्ति-वैष्णो देवी कटरा स्पेशल - 1 जुलाई से। 02461 नई-दिल्ली-शिव शक्ति स्पेशल- 2 जुलाई से। 04606 जम्मूतवी- योग नगरी हरिद्वार ट्रेन - 4 जुलाई से। 04605 योग नगरी हरिद्वार- जम्मूतवी स्पेशल- 5 जुलाई से।
chat bot
आपका साथी