कष्ट निवारण समिति में गंजूेगा वकील वेदपाल कादियान से अभद्रता प्रकरण

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वेदपाल कादियानउनके पुत्र गौरव(एलएलबी छात्र)के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्ज मामले को लेकर वकीलों और पुलिस में ठनी हुई है। प्रकरण में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद वकील डीसी सुशील सारवान से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:09 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:09 AM (IST)
कष्ट निवारण समिति में गंजूेगा वकील वेदपाल कादियान से अभद्रता प्रकरण
कष्ट निवारण समिति में गंजूेगा वकील वेदपाल कादियान से अभद्रता प्रकरण

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वेदपाल कादियान,उनके पुत्र गौरव(एलएलबी छात्र)के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्ज मामले को लेकर वकीलों और पुलिस में ठनी हुई है। प्रकरण में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद वकील डीसी सुशील सारवान से मिले। डीसी ने शिकायत को आगामी कष्ट निवारण समिति के लिए मार्क कर दिया।

उधर, वकील 12 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बैठक में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान शेर सिंह खर्ब, उपप्रधान अनिल सिगला, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, सहसचिव संदीप भोक्कर शामिल हुए।डीसी को 16 जून को सौंपे ज्ञापन पर कार्यवाही न होती देख, वकील उनसे मिलने कार्यालय पहुंच गए। वकीलों ने एएसपी पूजा शिष्ट व अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग दोहराई। शिकायत को जिला कष्ट निवारण समिति आगामी मीटिग में शामिल करने की मांग की।

उन्होंने आश्वासन दिया कि ज्ञापन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के कार्यालय प्रेषित कर दिया है। डीसी होने के नाते घटना की निदा करता हूं। इस मौके पर वेदपाल कादियान, मुख्तयार गुलिया, सुभाष खर्ब, कर्मबीर खोखर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी