स्वाब सैंपलिग, कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाएं, वीडियो कांफ्रेंस में एसीएस के निर्देश

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा राजीव अरोड़ा ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जानकारी जुटाई। एसीएस ने निर्देश दिए कि सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन बेड की कमी नहीं रहनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:47 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:47 AM (IST)
स्वाब सैंपलिग, कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाएं, वीडियो कांफ्रेंस में एसीएस के निर्देश
स्वाब सैंपलिग, कोरोना वैक्सीनेशन बढ़ाएं, वीडियो कांफ्रेंस में एसीएस के निर्देश

जागरण संवाददाता, पानीपत : अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा राजीव अरोड़ा ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जानकारी जुटाई। एसीएस ने निर्देश दिए कि सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन बेड की कमी नहीं रहनी चाहिए।

जिला में स्वाब सैंपलिग की संख्या बढ़ाई जाए। वैक्सीनेशन के स्लाट संख्या बढ़ाकर, कार्य में गति लाई जाए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में करीब नौ लाख लाभार्थियों को डोज लगनी है। अब तक 3.33 लाख 472 को पहली और 92 हजार से अधिक को दूसरी डोज लग चुकी है। एसीएस ने इस संख्या को नाकाफी बताया। तकरीबन 14 लाख की आबादी में से 3.58 लाख की कोरोना जांच पर कहा कि स्वाब सैंपलिग बढ़ाई जाए। वीडियो कांफ्रेंस में कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी डा. सुनील संडूजा और वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी भी मौजूद रहे।

उधर, डा. पासी ने बताया कि बुधवार को आठ सत्रों में 1741 लाभार्थियों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया है। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 660 को पहली, 316 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 571 को पहला, 194 को दूसरा टीका लगाया गया। एक ने कोरोना को हराया, नहीं कोई नया मरीज

सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को कोरोना को कोई मरीज नहीं मिला, एक रिकवर हुआ है।अभी तक संक्रमित मिले 31 हजार 93 मरीजों में से 30 हजार 446 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस छह हैं, अब तक 641 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। 989 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए हैं। आज यहां होगा वैक्सीनेशन

सिविल अस्पताल पानीपत, आर्य पीजी कालेज, सेक्टर-12 गुरुद्वारा नवांकोट, खटीक बस्ती धर्मशाला, पीएचसी इसराना, एसडी पीजी कालेज, सब सेंटर डाडोला और सेक्टर-25 स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र। कोविशील्ड की डबल डोज से 93 फीसद सुरक्षित

डा. पासी ने बताया कि हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हुए एक सर्वे का हवाला देकर बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले 93 फीसद संक्रमण से सुरक्षित हैं। सीधा अर्थ, वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों को ही कोविड-19 का खतरा अधिक है। सीवेज सिस्टम से सीरो सर्वे

सीरो सर्वे के नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने बताया कि इस बार सीरो सर्वे सीवेज नमूनों की लैब में आरटीपीसीआर (टेस्ट यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमर्स चेन रिएक्शन) टेस्ट भी संभावित है। इससे पता चलेगा कि उस इलाके में संक्रमण है या नहीं। वैक्सीनेशन के साथ सैंपलिग भी

डा. ललित वर्मा ने 18 साल या इससे अधिक आयु के लोगों के नाम अपील में कहा कि कोरोना रोधी टीका लगवाने के साथ कोरोना जांच भी कराएं। टीका लगने का अर्थ, संक्रमण से शत-प्रतिशत सुरक्षा नहीं है। अक्सर देखा गया है कि बड़ों से ही कोरोना संक्रमण बच्चों तक पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी