पहलवान गौरव व मंजीत ने जीता दंगल

बापौली अनाज मंडी में रविवार को इनामी दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रतन सिंह रावल ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर दंगल शुरू कराया। गोयलाखेड़ा गांव के पहलवान गौरव ने जलमाना के आकाश को और रामड़ा के मंजीत ने खोजकीपुर के सुनील को चित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:28 AM (IST)
पहलवान गौरव व मंजीत ने जीता दंगल
पहलवान गौरव व मंजीत ने जीता दंगल

संवाद सूत्र, बापौली : बापौली अनाज मंडी में रविवार को इनामी दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रतन सिंह रावल ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर दंगल शुरू कराया। गोयलाखेड़ा गांव के पहलवान गौरव ने जलमाना के आकाश को और रामड़ा के मंजीत ने खोजकीपुर के सुनील को चित किया। विजेताओं को नकद इनामी राशि प्रदान करते हुए रावल ने कहा कि शिक्षा के साथ कुश्ती और अन्य खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपना भविष्य तय करें। इसके लिए उन्हें संयम, धैर्य व मनोबल के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता का वादा किया। इस मौके पर श्याम लाल रावल, ओमपाल रेफरी, मांगे राम सैनी, विक्रम, हवा सिंह, साबिर, तसव्वर, अमित और सोनू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी