प्रदेश स्तर पर कला उत्सव में जिले की दो छात्राओं व एक छात्र ने मारी बाजी

विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने के मकसद से कराई जाने वाली कला उत्सव प्रतियोगिता 2021 में जिले के विद्यार्थियों ने भी प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:23 PM (IST)
प्रदेश स्तर पर कला उत्सव में जिले की दो छात्राओं व एक छात्र ने मारी बाजी
प्रदेश स्तर पर कला उत्सव में जिले की दो छात्राओं व एक छात्र ने मारी बाजी

जागरण संवाददाता, पानीपत: विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने के मकसद से कराई जाने वाली कला उत्सव प्रतियोगिता 2021 में जिले के विद्यार्थियों ने भी प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एक छात्रा ने जहां द्वितीय स्थान हासिल किया, वहीं एक छात्र व एक छात्रा ने तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। हालांकि प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है। उक्त प्रतियोगिता आनलाइन मोड में कराई गई थी। इसमें राजकीय, सहायता प्राप्त व गैर सरकारी स्कूलों के नौंवी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अब नेशनल स्तर की प्रतियोगिता एक व दो जनवरी 2022 को होगी। 2015 में हुई थी शुरुआत

एपीसी रमेश चहल ने बताया कि स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 से कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल भी कार्यक्रम आनलाइन मोड में ही हुआ था। कोविड-19 महामारी के प्रकोप की वर्तमान परिस्थिति और सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए अबकी बार भी कला उत्सव 2021 का आयोजन आनलाइन मोड में हुआ। प्रदेश स्तर पर पाई जीत

एपीसी रमेश चहल ने बताया कि जिला स्तर पर संगीत, नृत्य सहित नौ विधाओं में प्रथम आने वाले छात्र व छात्राओं ने आनलाइन मोड में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें पारंपरिक लोक नृत्य लड़कों में राजकीय सीसे स्कूल डाहर के 12वीं कक्षा के छात्र नवीन ने तृतीय, राजकीय सीसे स्कूल तहसील कैंप 12वीं कक्षा की छात्रा लाडो ने ²श्य आर्ट टू-डी में तृतीय और राजकीय सीसे स्कूल ऊझा 12वीं कक्षा की छात्रा मधू ने ²श्य कला खिलौने और गेमिग में द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी