युवक से नकदी व मोबाइल लूटा, सेक्टर-29 में कामगार से फोन छीना

जिले में मोबाइल फोन लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। बदमाश ज्यादातर वारदात सेक्टर-29 और इसके आसपास क्षेत्र में कर रहे हैं। तेज विहार कालोनी में सिलाई सेंटर जा रहे युवक से दो बदमाशों ने चाकू के बल पर नकदी और मोबाइल लूटा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:00 PM (IST)
युवक से नकदी व मोबाइल लूटा, सेक्टर-29 में कामगार से फोन छीना
युवक से नकदी व मोबाइल लूटा, सेक्टर-29 में कामगार से फोन छीना

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिले में मोबाइल फोन लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। बदमाश ज्यादातर वारदात सेक्टर-29 और इसके आसपास क्षेत्र में कर रहे हैं। तेज विहार कालोनी में सिलाई सेंटर जा रहे युवक से दो बदमाशों ने चाकू के बल पर नकदी और मोबाइल लूटा। उधर, सेक्टर-29 में फैक्ट्री से घर लौट रहे श्रमिक से भी बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं मिला है। वारदात-एक : ई-रिक्शा से उतारकर चाकू के बल पर 1800 रुपये व मोबाइल फोन लूटा

अशोक विहार कालोनी के लखन ने पुलिस को शिकायत कि वह बुधवार रात को घर से खाना खाकर ई-रिक्शा से तेज विहार कालोनी स्थित अपने सिलाई सेंटर पर काम करने जा रहा था। ई-रिक्शा में पहले से ही एक युवक सवार था। जब वह जूता फैक्ट्री के पास पहुंचे तो भूरा व अस्तकार नामक युवक ने ई-रिक्शा रुकवा ली। दोनों ने पहले से बैठे युवक के साथ मारपीट की और तलाशी लेने लगे। उसके पास कुछ न मिलने पर उसे भगा दिया। इसके बाद बदमाश उसकी तलाशी लेने लगे। विरोध किया तो भूरा ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर रखकर धमकी दी कि शोर मचाया तो जान से मार देगा। अस्तकार ने उसकी जेब से मोबाइल और 1800 रुपये लूट लिए। दोनों आरोपित फरार हो गए। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वारदाता-दो : सेक्टर-29 में फैक्ट्री से घर लौट रहे श्रमिक से लूटा मोबाइल

सेक्टर-29 पार्ट-2 के सनी देवल ने पुलिस को शिकायत दी कि वह 29 पार्ट-1 स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। वह रात करीब 8 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद पैदल ही अपने कमरे पर जा रहा था। जब वह हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन सुनने के लिए जैसे ही उसने जेब से मोबाइल फोन निकाला तो पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। उसने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी