18 प्लस के लिए सेक्टर 18 में, 45 प्लस को आज चार जगह वैक्सीनेशन

18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए रविवार को सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में वैक्सीनेशन होगा। इस वर्ग के लिए लगभग 3000 डोज का स्टॉक है। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग को चार स्थानों पर टीका लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:16 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:16 AM (IST)
18 प्लस के लिए सेक्टर 18 में, 45 प्लस को आज चार जगह वैक्सीनेशन
18 प्लस के लिए सेक्टर 18 में, 45 प्लस को आज चार जगह वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, पानीपत : 18 से 44 साल आयु वर्ग के लिए रविवार को सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में वैक्सीनेशन होगा। इस वर्ग के लिए लगभग 3000 डोज का स्टॉक है। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग को चार स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। शनिवार को 5114 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। इनमें 1557 लाभार्थी 18 प्लस आयु के रहे।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि सरकार ने 15 हजार डोज का आवंटन किया है। सोमवार तक जिला वैक्सीन सेंटर में स्टॉक पहुंचने की उम्मीद है। एक दिन का लक्ष्य 35 सत्र में 5100 का वैक्सीनेशन था। लाभार्थियों के उत्साह से अधिक वैक्सीनेशन हुआ। 33 हेल्थ और 154 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली और दूसरी डोज लगवाई। 45 से 60 साल आयु वर्ग में 1563 ने पहली और 1192 ने दूसरी डोज लगवाई। 60 साल से अधिक आयु वर्ग में 615 लाभार्थियों ने पहला और दूसरा टीका लगवाया।

डा. पासी ने लाभार्थियों से अपील में कहा कि पहले कोविन या आरोग्य सेतू एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। अपने लिए स्लॉट चुनें, तब उसी केंद्र में पहुंचें। बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी लाभार्थी को टीका नहीं लगाया जा रहा है। 45 प्लस को यहां वैक्सीनेशन :

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आट्टा

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मतलौडा

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उग्राखेड़ी

-राधा स्वामी सत्संग ब्यास, सेक्टर-18

chat bot
आपका साथी