सात दिवसीय विशेष कैंप की शुरुआत, स्लोगन लेखन में वैशाली प्रथम

पानीपत के आइबी पीजी कालेज में एनएसएस यूनिट की ओर से सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ हुआ। थीम एनएसएस स्वर्ण जयंती कोरोना एक अभिशाप रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 10:03 PM (IST)
सात दिवसीय विशेष कैंप की शुरुआत, स्लोगन लेखन में वैशाली प्रथम
सात दिवसीय विशेष कैंप की शुरुआत, स्लोगन लेखन में वैशाली प्रथम

जागरण संवाददाता, पानीपत : आइबी पीजी कालेज में एनएसएस यूनिट की ओर से सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ हुआ। थीम एनएसएस स्वर्ण जयंती कोरोना एक अभिशाप रहेगा। मुख्य अतिथि डा. दिनेश राणा कुवि के एनएसएस कोऑर्डिनेटर रहे। उन्होंने कालेज प्रांगण में पौधारोपण के साथ शुभारंभ किया। मंच संचालन प्रो. नीतू भाटिया ने किया।

डा. दिनेश राणा ने कहा कि स्वयं के व्यक्तित्व को विकसित करने के अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों ने समाज के प्रति हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सभी स्वयंसेवक गांव में पहुंच वहां के लोगों को विभिन्न सामाजिक विषयों पर जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। समाज के साथ राष्ट्र सेवा की भावना छात्रों में पैदा होती है। प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने कहा कि स्वयंसेवकों को भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का ज्ञान होना चाहिए। कैंप के दौरान प्राथमिक उपचार, होम नर्सिंग, कोरोना जागरूकता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा अधिनियम, डिजिटल इंडिया, एंटी तंबाकू, बैंकिग, पराली प्रबंधन, किसान जागरूकता आदि विषयों पर स्वयं सेवक समाज को जागरूक करने का काम करेंगे। कोरोना एक अभिशाप पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता प्रथम स्थान वैशाली, द्वितीय निकिता कुमारी व तृतीय स्थान रितिका ने हासिल किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डा. शशि प्रभा व डा. निधि ने निभाई। इस मौके पर प्रो. पीके नरूला, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, एनएसएस अधिकारी डा. जोगेश, प्रो. निशा, प्रो. रवि किरण, शालू, पवन, पंकज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी