चिकित्सीय गुणों से भरपूर है तुलसी : डा. अंजू फोगाट

फोटो 2 3-कटआउट नीमा की महिला शाखाओं में मना तुलसी दिवस जागरण संवाददाता पानीपत नेशन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 06:27 AM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 06:27 AM (IST)
चिकित्सीय गुणों से भरपूर है तुलसी : डा. अंजू फोगाट
चिकित्सीय गुणों से भरपूर है तुलसी : डा. अंजू फोगाट

फोटो 2, 3-कटआउट

नीमा की महिला शाखाओं में मना तुलसी दिवस

जागरण संवाददाता, पानीपत : नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की सेक्टर-11 स्थित महिला शाखा में शुक्रवार को तुलसी दिवस मनाया गया। इसमें तुलसी की पूजा की गई। इसी के साथ चिकित्सीय गुण बताकर, इसके इस्तेमाल की सीख भी दी गई।

हरियाणा नीमा विग की अध्यक्ष डा. अंजू फोगाट ने कहा कि हिदू परिवारों में तुलसी के पौधे को पूजा जाता है। चिकित्सा-स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह पौधा बड़ा चमत्कारी है। यह औषधीय गुणों से भरपूर है। इसकी पत्तियां चबाने से मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। तुलसी युक्त ग्रीन टी कई प्रकार के रोगों में राहत देती है। कोरोना काल में स्वस्थ्य लोगों ने भी तुलसी का सेवन का शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को ठीक रखा है। हर घर में तुलसी का पौध रहे तो वातावरण शुद्ध बनेगा। इस मौके पर डा. अंजू गर्ग, डा. अनिता, डा. मंजू मुल्तानी, डा. नीलम, डा. नीलू सिंह, डा. ममता गर्ग, डा. भावना महाजन, डा. गीतांजली, डा. उषा कंडोला, डा. प्रोमिला, डा. प्रियंका गर्ग मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी