रेल या‍त्रियोंं के लिए जरूरी खबर, यात्रा से पहले ट्रेनों के बारे में कर लें पता, कई गाडियां 28 फरवरी तक रद

Trains Cancel रेलवे ने कोहरे की हालत को देखते हुए काफी संंख्‍या में ट्रेनों को रद कर दिया है। रेलवे ने कोहरे की हालत को देेखत हुए कई महत्‍वपूर्ण ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद कर दिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:06 AM (IST)
रेल या‍त्रियोंं के लिए जरूरी खबर, यात्रा से पहले ट्रेनों के बारे में कर लें पता, कई गाडियां 28 फरवरी तक रद
रेलवे ने फरवरी तक कई ट्रेनों को रद कर दिया है। (फाइल फोटो)

अंबाला, जागरण संवाददाता। अगर आपको रेलयात्रा करनी है तो पहले ट्रेनाें के बारे में पता कर लें,अन्‍यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। रेलवे ने ठंड में कोहरे की स्थिति को देखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनाें को 1 दिसंंबर से 28 फरवरी तक रद कर दिया है। अगर आपने ट्रेन से सफर करने की योजना बनाई है तो उन्हें रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करके रेलगाड़ी की सही स्थिति के बारे में जानकारी हासिल कर लें। 

अंबाला से होकर आने जाने वाली 26 ट्रेनों को 28 फरवरी 2022 तक निरस्त कर दिया गया है। अब रेलवे निरस्त हो चुकी रेल गाड़ियों में सफर करने के लिए आरक्षण कराने वाले यात्रियों का किराया नियम के मुताबिक वापस किया जाएगा। जो टिकट आनलाइन बने हैं वे ट्रेन के कैंसिल होने का आदेश जारी होते ही स्‍वत: रद होने शुरू हो गए हैं और संबंधित यात्री के खाते में वापस पहुंचने लगे हैं।

इन रेलगाड़ियां रद करने का फैसला-  - ट्रेन नंबर 12053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक। - ट्रेन नंबर 14521 दिल्ली से अंबाला, 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक। - ट्रेन नंबर 14522 अंबाला से दिल्ली, 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक रद रहेंगी। - ट्रेन नंबर 14523 बरौनी-अंबाला, 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद । - ट्रेन नंबर 14524 अंबाला-बरौनी, 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 14606 जम्मूतवी-यशवंतपुर 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद । - ट्रेन नंबर 14605 यशवंतपुर-जम्मूतवी 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेंगी। - ट्रेन नंबर 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 14217 प्रयागराज-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद। - ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद । - ट्रेन नंबर 14673 जयनगर-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 22424 अमृतसर-गोरखपुर 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद । - ट्रेन नंबर 22423 गोरखपुर-अमृतसर 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद । - ट्रेन नंबर 12325 कोलकाता-नंगलडैम 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 12326 नंगलडैम-कोलकाता 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 12357 कोलकाता-अमृतसर 30 नवंबर से 26 फरवरी तक रद। -ट्रेन नंबर 12358 अमृतसर-कोलकाता 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद । - ट्रेन नंबर 15012 चंडीगढ़-लखनऊ 2 दिसंबर से 1 मार्च तक रद रहेंगी। - ट्रेन नंबर 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेंगी। - ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ 8 दिसंबर से 2 मार्च तक रद रहेंगी। - ट्रेन नंबर 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद । - ट्रेन नंबर 14681 श्रीगंगा नगर से हरिद्वार 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद। - ट्रेन नंबर 14682 हरिद्वार से श्रीगंगा नगर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी