इस बार खतरनाक है कोरोना संक्रमण, पानीपत में संक्रमित मरीजों में सामने आ रहे ये लक्षण

पानीपत में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमित अधिकतर मरीजों में लक्षण भी सामने आ रहे हैं। पहले कई के लक्षण न होने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव आती थी। इस बार ऐसा नहीं है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 02:52 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 02:52 PM (IST)
इस बार खतरनाक है कोरोना संक्रमण, पानीपत में संक्रमित मरीजों में सामने आ रहे ये लक्षण
पानीपत में कोरेाना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ रही।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण ने हिलाकर रख दिया है। इस बार ऐसी लहर चली है कि हर रोज पचास से अधिक केस आ रहे हैं। पिछले वर्ष तक कोरोना दबे पांव आ रहा था। जैसे कि बिना लक्षण के ही लोग कोरोना संक्रमित हो रहे थे। इस बार ऐसा नहीं है। कोरोना तो जैसे खुलेआम धावा बोल रहा है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनमें से ज्यादातर को खांसी, थकान, भूख नहीं लगना, जुकाम, गंध महसूस न होना जैसे लक्षण दिख रहे हैं। पिछले वर्ष जो संक्रमित हुए थे, उनमें से कइयों को लक्षण भी नहीं होते थे तब भी रिपोर्ट पाजिटिव आ जाती थी।

एक दिन पहले आए थे 91 केस

एक दिन पहले ही पानीपत में 91 केस आए थे। इससे पहले 85 और 105 लोगों को कोरोना हुआ था। इस महीने में कोई ऐसा दिन नहीं गया, जिस दिन 50 से ज्यादा केस न आए हों। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कोरोना संक्रमण कितना बड़ा खतरा हो रहा है। इसके बावजूद आम लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही।

पाश एरिया में ज्यादा खतरा

चिंताजनक बात ये है कि पाश एरिया में ज्यादा खतरा बढ़ा है। इस एरिया में कहा जाता है कि यहां पर जागरूक और शिक्षित लोग रहते हैं। इसके बावजूद शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे। मास्क नहीं लगा रहे। एक दिन पहले ही अंसल, सुखदेव नगर, गांधी मंडी, सेक्टर 13-17, न्यू हाउिसंग बोर्ड कालेानी, सेक्टर 11-12 में ज्यादा केस आए।

पानीपत में 166 मौत हो चुकी है

पानीपत में 166 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। अब तक 12 हजार 401 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 765 का इलाज चल रहा है। 11 हजार 403 स्वस्थ हो चुके हैं।

ये हैं लक्षण

भूख न लगना

 गंध और स्वाद का पता न चले

गले का संक्रमण और थकान जैसी स्थिति

सूखी खांसी

सांस फूलना

छाती में दर्द

घबराहट

छाती में जकड़न

याददाश्त कमजोर पड़ना

नींद नहीं आना

सिरदर्द

डायरिया

जोड़ों में दर्द

कान में दर्द, चक्कर आना

त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, थकान, दर्द और बुखार आना।

chat bot
आपका साथी